Sat. Jul 19th, 2025

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ में महिलाओं की भूमिका” विषय पर कार्यशाला का आयोजन

 

Begusarai ::–-

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ में महिलाओं की भूमिका” विषय पर कार्यशाला आईसीडीएस बेगूसराय के द्वारा, बच्चों का संपूर्ण पोषण और टीकाकरण मेला का आयोजन एपीजे कलाम सभागार महिला महाविद्यालय विष्णुपुर में किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन संयुक्त रूप से जे. प्रियदर्शनी उप विकास आयुक्त, स्वप्ना राय प्राचार्य श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय, रचना सिन्हा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस ने दीप जलाकर किया।
अपने संबोधन में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का शुभारंभ 22 जनवरी 2015 को प्रधानमंत्री भारत सरकार के द्वारा हरियाणा से क्या गया।
प्रति वर्ष घटता लिंगानुपात चिंता का विषय है।
भारत में प्रति 1000 पुरुष पर 943 महिला है, बिहार में 918 तथा बेगूसराय में 874 महिला ही है।
इस घटते लिंगानुपात से समाज को खतरा है। बच्चियों तथा महिलाओं को शिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाने की भी आवश्यकता है। इसके लिए कन्या भ्रूण हत्या, बच्चियों को जन्म के उपरांत बेहतर देखभाल, पोषण, संपूर्ण टीकाकरण और उन्हें शिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है।
डॉक्टर सपना राय ने कहा कि बेटियों के उत्थान में मां की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मां चाहे तो बेटी को घर में उपलब्ध सामग्रियों से कुपोषण से बचा सकती है।

कार्यशाला में मीना कुमारी परियोजना प्रबंधक महिला हेल्पलाइन बेगूसराय ने घरेलू हिंसा और महिलाओं से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी।
उप विकास आयुक्त जी. प्रियदर्शनी ने फीता काटकर संपूर्ण पोषण पखवारा मेला का उद्घाटन किया। इस मेला में संपूर्ण टीकाकरण, घर के रसोई में उपलब्ध सामग्रियों से बच्चों के लिए पोषक आहार तैयार करने, सुरक्षित गर्भनिरोध के उपाय, महिला सशक्तिकरण का स्टॉल लगाया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया, जो दिनांक 8 मार्च 2019 से 22 मार्च 2019 तक चलेगा।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed