Fri. Jul 18th, 2025

विशेष मास्क चेकिंग अभियान चलाकर 20 लोगों से वसूला गया जुर्माना /// सामुदायिक भवन व सड़क निर्माण को ले प्रखंड सांसद प्रतिनिधि ने लिखा पत्र /// जनप्रतिनिधियों ने नहीं लिया सुध तो ग्रामीणों ने जलजमाव को खुद हटाया /// बीएओ ने श्री विधि से धान की रोपनी कर किसानों को किया जागरूक /// विश्व स्तनपान सप्ताह को ले महिला को किया गया जागरूक

विशेष मास्क चेकिंग अभियान चलाकर 20 लोगों से वसूला गया जुर्माना

वीरपुर, बेगूसराय।।

कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वीरपुर थाना के द्वार विशेष मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत बेगूसराय वीरपुर संजात पथ पर खैयपुल के निकट मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया।

वीरपुर थाना के एएसआई महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि इस पथ से विभिन्न वाहनों से गुजरने वाले यात्रियों का मास्क चेक किया गया। बिना मास्क के गुजर रहे 20 लोगों से जुर्माने का चलान काटकर एक हजार रुपये की वसूली गई ।

 

विश्व स्तनपान सप्ताह को ले महिला को किया गया जागरूक

वीरपुर।। विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों की सेविकाओं के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इसी कड़ी में वीरपुर प्रखंड के पर्रा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 104 की सेविका रमता कुमारी के द्वारा पोषक क्षेत्र में मंगलवार को जागरूकता अभियान चलाकर महिलाओं को जागरूक किया गया।

इस दौरान महिलाओं को जागरूक करते हुए सेविका रमता कुमारी ने बताया कि बच्चों के लिए मां का दुध ही सर्वोत्तम आहार है। गलत तरीके से बच्चों को स्तनपान कराने से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ता है। माताओं को स्तनपान के महत्व को विस्तार से समझाया गया।

वहीं इस अवसर पर बच्चो के बीच पौष्टिक लड्डू का भी वितरण किया गया ।पौष्टिक लड्डू मिलने से बच्चों के बीच खुशी देखी गई ।

 

बीएओ ने श्री विधि से धान की रोपनी कर किसानों को किया जागरूक

वीरपुर। वीरपुर प्रखंड के गेन्हरपुर पंचायत के बड़हारा गांव में श्री विधि से धान की रोपनी कर किसानों को इस विधि से खेती करने को जागरूक किया गया ।

मंगलवार को बीएओ हंस लाल राम ने बड़हारा गांव में पूर्व मुखिया सुखराम महतों के बहियार स्थित आठ कट्ठे खेत में श्री विधि से धान का फसल लगाया ।

इस मौके पर उन्होंने बताया कि राष्टीय कृषि विकास योजना के तहत श्री विधि से धान की खेती करने को लेकर किसानों को जागरूक किया गया।

इस विधि से खेती करने से धान की खेती में किसानों को कम लागत में ज्यादा मुनाफा एवं उपज होती है ।पंक्ति में शक्ति के तहत धान के बिचरा का रोपण 25- 25 सेंटीमीटर की दूरी पर किया गया।

मौके पर कृषि समन्वयक मनीष कुमार, रौशन कुमार कृषि सलाहकार बबीता कुमारी समेत कई किसान उपस्थित थे ।

 

जनप्रतिनिधियों ने नहीं लिया सुध तो ग्रामीणों ने जलजमाव को खुद हटाया

वीरपुर। वीरपुर प्रखंड के जगदर पंचायत के जगदर चौक स्थित सड़क पर लंबे अरसे से पड़े जल को ग्रामीणों ने साफ सफाई कर हटाया ।

ग्रामीणों ने बताया के इस पथ का निर्माण कुछ ही माह पहले हुआ था। लेकिन सड़क पूरी तरह से टूट जाने के कारण उससे बने गड्ढे में हमेशा जल जमाव की स्थिति बनी रहती है।

जनप्रतिनिधियों ने इस पर कोई रुचि नहीं लिया तो हमलोगों ने खुद ही तय किया कि हम सब मिलकर सड़क पर जमे जल को हटाएँगे।जगतो निवेसनी सेवा संगठन की अगुवाई में यह कार्य किया गया। ग्रामीणों में जनप्रतिनिधियों के प्रति काफी गुस्सा भी था। लोगों की मांग है कि इस जर्जर सड़क का पुनः निर्माण कराया जाए।

मौके पर जगतो निवेशनी सेवा संगठन के उपाध्यक्ष पवन मनानी , मनीष, नितीश , सुजीत, विवेक, संजीव , गणेश समेत कई लोग उपस्थित थे।

सामुदायिक भवन व सड़क निर्माण को ले प्रखंड सांसद प्रतिनिधि ने लिखा पत्र

वीरपुर ।वीरपुर प्रखंड के प्रखंड सांसद प्रतिनिधि महेश रजक ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जर्जर सड़कों एवं अंबेडकर सामुदायिक भवन निर्माण की मांग को लेकर बेगूसराय के सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को पत्र लिखा है ।

पत्र में सांसद प्रतिनिधि ने वीरपुर नवटोलिया होते हुए मोहनपुर पथ, नौला बहियार से भगवानपुर को जोड़ने वाली सड़क, नौला में राम उदगार पासवान के घर से लेकर डीहबार स्थान होते हुए नौला चौक तक सड़क निर्माण, नौला हाई स्कूल ढाला से सोझी घाट होते हुए भीठसारी पुल तक सड़क निर्माण, पर्रा वार्ड 8 के महादलित बस्ती में अंबेडकर सामुदायिक भवन निर्माण की मांग की है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed