Fri. Jul 18th, 2025

पांचवा जन्मदिन मनाने के अगले दिन ही, ओवरलोड ट्रैक्टर पलटने से अबोध बालक की दबने से हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

 

भगवानपुर, बेगूसराय ।।

प्रखंड क्षेत्र के बनवारीपुर गांव में एक 05 वर्षीय बालक के ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दब जाने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना स्थल पर उपस्थित प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृत बालक बनवारीपुर गांव स्थित अपने नाना गोपाल शर्मा के यहां सोमवार को अपना पांचवां जन्मदिन मनाने आया था और बीती रात उसका जन्मदिन भी उत्साह और उमंग के बीच मनाया गया। किसे पता था कि मृत बालक मां बाप का इकलौता लाल आर्यन कुमार का यह अंतिम जन्मदिन मनाया जा रहा है।

 

आज मंगलवार को लगभग साढ़े नौ बजे पूर्वाह्न उक्त मृत बालक अपने नाना के घर से निकल कर परोस के घर में जा रहा था। उसी समय घर के सामने स्थित बनवारीपुर अतरुआ पथ से गुजर रहे एलिवेस्टर ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। सामने कूछ दूर स्थित कपड़ा दूकानदार अशोक कुमार साह की नजर उक्त बालक पर पड़ी जो ट्रैक्टर ट्राली पलटने के बाद दिखाई नहीं दे रहा था और वह तत्क्षण इसकी सूचना परिजनों को दिया और परिजन बच्चे को खोजने में जुट गए।


जब बच्चा कहीं नहीं मिला तब लोगों को ट्रैक्टर ट्राली में बच्चा के दब जाने की आशंका हुई और लोग एलिवेस्टर हटाने में जुट गए तब बच्चे का वाल दिखाई दिया फिर तो परिजन धैर्य खो दिया। बच्चा का शव देखते ही कोहराम मच गया।

घटना के उपरांत चालक मौके से फरार हो गया। ट्रैक्टर और उस पर लदा एलिवेस्टर भी बनवारीपुर गांव का ही है। मृत बालक आर्यन कुमार के दादा थाना क्षेत्र के दामोदरपुर निवासी रामबहादुर शर्मा तथा पिता पंकज शर्मा जहां छाती पीट पीट कर रो रहे थे वहीं मां पूजा देवी दहाड़े मार रही थी और इसी दौरान अचेत हो जा रही थी।

सांत्वना देने पहुंचे सैकड़ों की भीड़ दर्दनाक दृश्य देख खुद अपनी आंसू नहीं रोक पा रहे थे। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल के पास अवस्थित राजेंद्र चौक को बांस बल्ली से घेर कर सड़क जाम कर दिया। जिससे घंटों यातायात बाधित हो गया।

वहीं पुलिस प्रशासन के आने में विलंब से ग्रामीण उबल भी रहे थे। इस दौरान आक्रोशित लोग ट्रैक्टर पर ईंट पत्थर मारकर अपना गुस्सा निकाल रहे थे। इसी दौरान एएसआई अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल आई और गांव के लोगों से उक्त मामले में विचार विमर्श करने लगे।

समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्ष के बीच मेल-मिलाप कर मैनेज करने की बात चल रही थी। घटना स्थल पर पुलिस बल के अलावा स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि, पूर्व उपप्रमुख सह जदयू नेत्री लक्ष्मी देवी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

कुछ लोग घटना का कारण क्षतिग्रस्त सड़क को बता रहे थे जो विभागीय लापरवाही के कारण महीनों से मरम्मत नहीं हो पाया है और कक्ष्प गति से मरम्मत कार्य चल रहा है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढ़ा बनें रहने से उसमें हमेशा जलजमाव की समस्या बनी रहती है। गड्ढ़ा और उसमें जलजमाव के कारण ट्रैक्टर ट्राली पलट गई ऐसा भी माना जा रहा है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed