गढ़हरा, बेगूसराय, रविशंकर झा।।
गढ़हरा छः नंबर रेलवे गुमटी के नजदीक बरौनी-सिमरिया रेलखंड पर मंगलवार की दोपहर पटना से सहरसा जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस से कटकर एक महिला की मौत हो गयी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि राज्यरानी एक्सप्रेस का ठहराव बरौनी में नही होने के कारण महिला धीमी चलती ट्रेन से छः नंबर गुमटी पर उतर रही थी। उसी क्रम में महिला चलती ट्रेन के चपेट में आ गयी। लोगों ने बताया कि इस घटना में ट्रेन से कटने पर उक्त महिला का तीन टुकड़ा हो गया।
मृतक की पहचान नारेपुर बछवाड़ा निवासी जगदीश साह के 38 वर्षीय पत्नी पिंटू देवी के रूप में की गई। सूचना मिलते ही बरौनी जीआरपी घटनास्थल पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लिया। विभिन्न माध्यम से शव की पहचान की गई।
जीआरपी बरौनी द्वारा कागजी करवाई होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगुसराय भेज दिया गया।
इस घटना को लेकर बुद्धिजियों ने ट्रेन की ठहराव करवाने की मांग पुनः प्रारंभ किया। नगर परिषद बीहट के उपमुख्य पार्षद धर्मेन्द्र कुमार सिंह, समाजसेवी रामनुग्रह शर्मा,गोपी नाथ साह, वार्ड पार्षद पंकज मिश्र, शिवजी कुमार, सुधीर राय आदि ने बताया कि राज्यरानी एक्सप्रेस एवं कोशी एक्सप्रेस का ठहराव बरौनी में नही होने के कारण कई लोगों की जाने जा चुकी है।