चेरियाबरियारपुर, बेगूसराय, अविनाश कुमार गुप्ता।।
विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चेरिया बरियारपुर में स्तनपान जागरूकता के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को शपथ दिलाया गया। साथ ही रैली निकाली गई।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में ए एन एम, आशा तथा आशा फेसलेटर के साथ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा रामकुमार, स्वास्थ्य प्रबन्धक सत्यदर्शी कुमार, बीसीएम रानी कुमारी, के दीपक मिश्रा, केयर के राजीव कुमार, डब्लू एच ओ के अमरेश कुमार, शुभांकर झा सहित अन्य लोग शामिल हुए।
इस अवसर पर डा रामकुमार ने स्लोगन के साथ शुरुआत करते हुए गुणकारी है माँ का दूध रोग भगाए कोशो दूर, स्तनपान ही है बच्चे का पहला आहार, स्तनपान ही देगा उसको जीवन का पहला आधार नारा दिया।
तत्पश्चात सीएचसी से रैली निकाली गई। जो प्रखंड कार्यालय से वापस लौट कर सीएचसी मे समाप्त हो गया।