सीपीएस के छात्रों ने एक बार फिर लहराया परचम, शत प्रतिशत छात्र पास, 32 विद्यार्थी 90% के पार
समाचार संपादक – चंद्र प्रकाश राज ,
सीबीएसई दसवीं के नतीजे घोषित हुए जिसमें सीपीएस के विद्यार्थीओं ने एक बार फिर सफलता का परचम लहराया। 87 छत्रों ने जँहा 80% से ज्यादा अंक हासिल किए वंही 32 छात्रों का अंक 90% के पार रहा। इस बार परीक्षा परिणाम सीबीएसई द्वारा निर्धारित टेबुलेशन पॉलिसी के अंतर्गत की गई है। जिसमे मुख्य रूप से प्रिबोर्ड के अंक के साथ साथ पूर्व में अर्जित अंको की गणना की गई है। परीक्षा परिणाम की घोषणा के उपरांत बहुत से विद्यार्थी विद्यालय पहुँचे और उपलब्धि का श्रेय विद्यायल, वर्गाध्यापकों, प्रबंधन, नियमित कक्षा के साथ अपने माता-पिता को दिया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी । सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ. हरेन्द्र सिंह और प्राचार्य श्री मुरारी सिंह ने इस ऐतिहासिक सफलता का श्रेय अपने विद्यार्थीयों, अभीभावकों और शिक्षकों को दिया तथा अग्रीम भविष्य की शुभकामनाएँ दी ।