सरकारी कार्यशैली की बदसूरती बयां करने पहुंचे पत्रकार पर अपराधिक हमला
बछवाड़ा, बेगूसराय।।
मिथिला प्रसिद्ध झमटिया गंगा धाम पर अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति नें निजी चैनल के पत्रकार पर जानलेवा हमला कर दिया। मामले को लेकर पीड़ित पत्रकार नें बछवाड़ा कांड संख्या 165/21 दर्ज कराया है।
पीड़ित पत्रकार दीपक कुमार राय नें बताया कि सुचना मिली थी कि झमटिया गंगा घाट पर प्रतिबंध के बाद भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे रहे हैं, सभी दुकानें खुली हुई है। तत्पश्चात खबर कवरेज करने मैं उक्त धार्मिक स्थल पर गया था। प्रतिबंध के बाद भी खुली दुकानों का मैं विडियो बना रहा था। इसी बीच सहदेव यादव का पुत्र मोहन यादव अचानक आकर मेरा मोबाइल छीनने लगा। मेरे साथ मारपीट एवं गाली-गलौज करने लगा।
उल्लेखनीय है कि कोरोना गाइडलाइन के अंतर्गत किसी प्रकार का मेला, मजमा लोगों का जमघट लगाने पर सख्त मनाही है। सरकार के उक्त आदेश का महज औपचारिकता पूरी करते हुए अंचलाधिकारी नेहा कुमारी नें घाट के प्रवेश द्वार पर हीं प्रतिबंध का बोर्ड लगा रखा है। प्रतिबंध के बोर्ड को छोड़कर घाट पर सबकुछ सामान्य दिनों की तरह ही चलता है, जो नियमानुसार अनुचित है। लाॅकडाउन के कारण विगत दो वर्षों से घाट का टेंडर नहीं हो सका है। इसलिए घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों, दुकानदारों, मुण्डन संस्कार आदि कराने वालों से सैरात वसुली राजस्व कर्मचारी के द्वारा ही किया जाता है।
प्रतिबंध बोर्ड के अंदरखाने आमदनी जारी रखने के उद्देश्य से हीं दुकानें खोलने व मेला लगाने की खुली छूट दी गई थी। इन टुटते नियमों की खबर कवरेज करने पहुंचे पत्रकार पर हमला करने वाले अपराधिक इतिहास के व्यक्ति नें आखिर हमला क्यों किया। यह रहस्य जांच का अहम हिस्सा है। घाट के प्रवेश द्वार पर राजस्व कर्मचारी को छोड़कर एक हीं चेहरे रोज देखें जा सकते हैं। यह भी रहस्य के गर्भ में है कि ये रोज दिखने वाले चेहरे व राजस्व कर्मचारी के बीच क्या संबंध है।
गंगा स्नान करने आए श्रद्धालु की झमटिया घाट से बाइक चोरी
बछवाड़ा।। थाना क्षेत्र झमटिया घाट पर स्नान करने आये श्रद्धालु की बाईक चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। बाईक चोरी मामले को लेकर समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के वाजितपुर बम्बईया गांव निवासी भुवनेश्वर राय का पुत्र राम शंकर राय ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर बाईक चोरी होने कि शिकायत की है।
उन्होने अपने आवेदन में कहा है कि रविवार को झमटिया घाम गंगा धाट पर स्नान के लिए पहुंचा तो मुख्य द्वार पर घेराबंदी किया गया था। स्नान करने के लिए पुछे जाने पर वहां मौजूद पुलिस कर्मी नें बताया कि पुल के समीप बांध के रास्ते गंगा घाट पहुंचकर स्नान कर सकते है। जब गंगा धाट पहुंचा तो गंगा किनारे बांध पर गंगा घाट पर अपना आवास बनाकर रह रहे गोसाईं यादव का पुत्र रामापति यादव ने कहां आपका बाईक आगे नही जा सकता। अपने दरवाजे का इशारा करते हुए कहां पच्चास रुपया लगता है, इसी स्टेण्ड में बाईक लगा दिजिए।
हमने बाईक उसी के दरवाजे पर लगाते हुए पच्चास रूपया देने के उपरांत गांगा स्नान के लिए चला गया। वापस लौटने पर स्टेण्ड में बाईक नही देखकर उक्त व्यक्ति से पुछा तो उसने गाली ग्लौज करते हुए कहा कि हमारे दरवाजे पर से भाग जाओ, हमको क्या पता तुम्हारा बाईक कहां है।
उन्होंने कहा हमें शंका है कि स्टैण्ड संचालक के मिली भगत से बाईक चोरी की गई है। मामले को लेकर थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि बाईक चोरी का आवेदन प्राप्त हुआ है। जांचोपरांत दोषी व्यक्ति पर कार्यवाही की जाएगी। गौरतलब है कि मिथिला प्रसिद्ध झमटिया गंगा धाम विभिन्न प्रकार की घटनाओं को लेकर विवादों के घेरे में अक्सर चर्चाओं का हिस्सा बना रहता है। इसका मुल कारण है कि झमटिया गंगा धाम एवं इसके आसपास हमेशा असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है।
झमटिया घाट पर हंगामा करते नशे में चूर युवक गिरफ्तार
बछवाड़ा।।
मिथिला प्रसिद्ध झमटिया गंगा घाट के समीप सोमवार को शराब के नशे में धुत होकर हंगामा करते एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।
मामले को लेकर थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिया गया कि रानी एक पंचायत के नारेपुर पश्चिम, वार्ड 05 निवासी अशोक यादव का पुत्र विजय यादव झमटिया गंगा घाट के समीप शराब के नशे में धुत होकर हंगामा कर रहा है। तत्पश्चात दलबल के साथ पहुंची बछवाड़ा थाने की पुलिस नें उक्त युवक को गिरफ्तार कर मद्य निषेध अधिनियम 2016 के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों उक्त प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पर एवं इसके इर्द-गिर्द असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। जो यहां आने वाली लड़कियों व महिलाओं को देखकर तरह तरह की फब्तियां कसी जाती है। विरोध करने पर श्रद्धालुओं एवं उनके परिजनों के साथ मारपीट किया जाता है।
बताते चलें कि रविवार को झमटिया घाट की कुव्यवस्था को लेकर खबर कवरेज करने पहुंचे एक पत्रकार पर भी असमाजिक तत्वों नें हमला कर दिया था।