Fri. Jul 18th, 2025

जदयू के उपेंद्र कुशवाहा का बेगूसराय में समाज सुधार सेनानी के कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

जनता दल यूनाईटेड के कद्दावर नेता बिहार विधान परिषद सदस्य सह संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा जी के नौगछीया जाने के क्रम मे जदयू समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं द्वारा बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत हर हर महादेव चौक के पास माल्यार्पण करते हुए उनके स्वागत मे दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं द्वारा मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर सायोनारा होटल परिसर मे पूर्व से घोषित कार्यक्रम स्थल के पास लाया गया।

कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार जिन्दाबाद, रामचन्द्र प्रसाद सिंह जिन्दाबाद, ललन सिंह जिन्दाबाद, उमेश कुशवाहा जिन्दाबाद के जमकर नारे लगाये।

ज्ञात हो की उपेन्द्र कुशवाहा जी विगत महीने बिहार यात्रा पर निकले है। इसके उपरांत सायोनारा होटल मे आयोजित बैठक के दौरान सम्मान समारोह के क्रम मे संगठन के जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा ने उपेन्द्र कुशवाहा जी को चादर ओढ़ाकर और पाग पहनाकर स्वागत किया।

इस मोटरसाइकिल जुलूस मे संगढन के लोकसभा प्रभारी मुकेश कुशवाहा, तेघडा विधानसभा प्रभारी संजीव कुमार शर्मा, जिला मुख्यालय प्रभारी नीतीश कुमार, जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार, अनुरंजन कुमार ,जिला महासचिव राकेश कुमार, जिला सचिव रीतेश कुमार, वीरपूर प्रखंड अध्यक्ष राहुल कुमार, गढपुरा प्रखंड अध्यक्ष रोहन रंजन कुमार, तेघडा प्रखंड अध्यक्ष मनोहर कुमार, बेगुसराय विधानसभा प्रभारी सुमित कुमार, जिला सचिव कैलाश यादव, दुर्गा रजक सहित दर्जनो कार्यकर्ता मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed