बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
सीटू एवं ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फैडरेशन से सम्बद्ध श्रमजीवी छोटा परिवहन संघ एवं बिहार स्टेट ऑटो चालक संघ के बेगूसराय जिला इकाई के संयुक्त तत्वावधान में “बिहार चालक दिवस” का आयोजन स्थानीय बेगूसराय रेलवे स्टेशन के निकट टैक्सी स्टैंड परिसर में किया गया।
बिहार चालक दिवस समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता छोटा परिवहन संघ अध्यक्ष रमेश मिश्र और ऑटो चालक संघ अध्यक्ष अमरदीप कुमार सिंह की दो सदस्यीय अध्यक्ष मंडल ने किया। जबकि संचालन छोटा परिवहन संघ सचिव गौरी महतों और ऑटो चालक संघ सचिव पंकज कुमार सिंह ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में वाहन परिचालन जीवन के तमाम डेढ़ दर्जन से अधिक दिवंगत चालकों के प्रति पुष्पांजलि और दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया ।
बिहार चालक दिवस अर्थात चालक सम्मान समारोह कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए सीटू के वरिष्ठ नेता सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि हमें चालक दिवस कार्यक्रम में शामिल होने और सम्बोधित करने का मौका मिला इसके लिए आयोजकों को धन्यवाद देना चाहूंगा क्योंकि दुनिया का इतिहास साक्षी है कि श्रम करने वालों ने ही इस संसार को अपने श्रम से सजाया है जबकि उन श्रम करने वालों के जीवन के समक्ष श्रम को लूटने वालोें ने गंभीर संकट व चुनौती पैदा कर दी गई है। हमें एकजुट होकर इसके खिलाफ चौतरफ़ा और लगातार आन्दोलन चलाना होगा।
चालक दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीटू बिहार राज्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी की मार से पहले से ही बदहवास युवाओं का ऊर्जावान तबका कर्ज में गाड़ी खरीदकर स्वयं अपना रोजगार सृजन करते हुए सड़क पर वाहन परिचालन सेवा को अपने जीवन का सहारा बनाया।
बैंक, बीमा, रेलवे, हवाई मार्ग सहित विभिन्न सार्वजनिक उद्योगों और अब आयुध कारखाना तक बेच लेने पर आमदा मोदी नीत भारत सरकार पथ परिवहन को भी कारपोरेट घरानों के हवाले करके निजी परिवहन सेवा रोजगार को कारपोरेट लूट का बाजार बना देना चाहता है।
खेती और किसानी पर हमला करके कृषि प्रधान किसानों के देश को बर्बाद करने के लिए तीन काला कृषि क़ानून थोपा जा रहा है। पेट्रोल डीजल रसोई गैस सहित अन्य सभी आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं के दामों में वृद्धि का लूट मचा कर कारपोरेट घरानों के करों में छूट के माध्यम से उसका घर भरा जा रहा है ।
इसीलिए अगस्त आन्दोलन की विरासत को आगे बढ़ाते हुए 2021 के इस 9 अगस्त को बेगूसराय समाहरणालय के समक्ष आयोजित सत्याग्रह में भाग लेकर भारत बचाओ मोदी भगाओ के नारों का संकल्प लेना होगा ।
चालक दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित चालक संघर्ष घोषणा संकल्प सभा को सम्बोधित करते वाहन चालक नेताओं ने कहा कि वाहन पड़ाव आदि की सुविधा उपलब्ध कराये बिना इन सुविधाओं के नाम पर टैक्स वसूल करने वाली सरकार की ध्वस्त कानून व्यवस्था के कारण रंगबाजी टैक्स एवं अवैध बैरियर वसूली ने चालकों का जीना दुश्वार कर दिया है ।
चालक दिवस समारोह में एक दर्जन वरिष्ठ चालकों को फूल माला एवं गमछा से सम्मानित किया गया। जिसमें रमेश मिश्र, गौरी महतों, कमल पासवान, कारी रजक, शिवजी महतों, सीताराम कुंवर, मोहन सिंह आदि प्रमुख हैं।
समारोह को मो इदरीश, संजीव कुमार वर्मा, अमरजीत महतों, मो मुबारक सहित अन्य वक्ताओं ने सम्बोधित किया।
सर्वसम्मति से 9 अगस्त को बेगूसराय समाहरणालय सत्याग्रह आंदोलन भाग लेने की घोषणा के साथ समारोह सभा स्थगित कर दिया गया।