सीपीएस के शत प्रतिशत छात्र हुए बेहतर अंको के साथ हुए पास वहीं दर्जनों छात्रों ने हासिल किये 90% से ज्यादा अंक
समाचार संपादक – चंद्र प्रकाश राज ,
छपरा : सीबीएसई बारहवीं के नतीजे घोषित हुए जिसमें सीपीएस के शत प्रतिशत छात्र बेहतर अंको से पास हुए। छात्रों सफलता का श्रेय विद्यायल, वर्गाध्यापकों, प्रबंधन, नियमित कक्षा के साथ अपने माता-पिता को दिया ।
विद्यालय का परीक्षा परिणाम विगत वर्षों की तरह ही काफी बेहतर आया है जिसमे दर्जनों छात्रों ने 90℅ से ज्यादा अंक हासिल किए।
परीक्षा परिणाम की धोषणा के उपरांत बहुत सारे विद्यार्थी अपने अभिभावक के साथ विद्यालय पहुँचें और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी । सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ. हरेन्द्र सिंह और प्राचार्य श्री मुरारी सिंह ने इस ऐतिहासिक सफलता का श्रेय अपने विद्यार्थीयों, अभीभावकों और शिक्षकों को दिया तथा अग्रीम भविष्य की शुभकामनाएँ दी .