मंझौल, बेगूसराय, अविनाश कुमार गुप्ता।।
गुप्त सूचना के आधार पर मंझौल ओ पी थाना प्रभारी अजीत कुमार के नेतृत्व में अवैध देशी शराब कारोबारी मंझौल पंचायत-2, गजबोर टोला निवासी सुनील सिंह के पुत्र रामकिशोर सिंह उर्फ दीवनिया को उसके डेरा के पास से आज 12 लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
चेरिया बरियारपुर (मंझौल) थाना कांड संख्या-151/21 दिनांक 27/07/2021 यू एस- 188/290 ई पी सी और 30(ए) एक्ससाईज के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है। उक्त अभियुक्त कि गिरफ्तारी से मंझौल पुलिस ने भी राहत का सांस लिया है।
मंझौल थाना क्षेत्र में लगातर अवैध शराब कारोबारी पर मंझौल पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि किसी भी कीमत पर शराब कारोबारियों को बकासा नहीं जाएगा। इस तरह के कारोबारियों पर सक्त कानूनी कार्रवाई करते हुए सलाखों के पीछे भेजने में मंझौल पुलिस पीछे नहीं रहेगी।