Wed. Feb 12th, 2025

भाकपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ विरोध मार्च निकाला

चेरियाबरियारपुर, बेगूसराय, अविनाश कुमार गुप्ता।।

डॉ बी के राय स्मृति मेमोरियल हॉल प्रांगण से भाकपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ विरोध मार्च निकाला। जिसका नेतृत्व वरिष्ठ भाकपा कार्यकर्ता कॉमरेड रामस्वार्थ राय ने किया।

उक्त विरोध मार्च एस एच-55 के रास्ते प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन में तब्दील हो गया। जहां केन्द्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। वहीं कार्यकर्ताओं ने जनहित से जुड़े विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श किया। तथा उसके निराकरण को लेकर विभिन्न रणनीति तय की गई।

वहीं धरना प्रदर्शन के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण मजदूरों को मनरेगा के तहत एक वर्ष में दो सौ दिनों तक कार्य उपलब्ध कराने की वकालत की। जबकि कोरोना महामारी के चपेट में आकर मृत व्यक्ति के आश्रितों को दस लाख रूपए मुआवजा देने, बेरोजगारों को दस हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता देने, कमरतोड़ मंहगाई पर लगाम लगाने, तीनों कृषि कानून को रद्द करने, भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, पेट्रोल, डीज़ल एवं रसोई गैस के दाम कम करने, हत्या-लूट-डकैती पर रोक लगाने, जनता के मौलिक अधिकारों की रक्षा करने सहित अपने 14 सूत्री मांगों के समर्थन में बीडीओ सुशील कुमार को ज्ञापन सौंपा गया।

मौके पर भाकपा के अनुमंडल प्रभारी रामपदारथ सिंह, अंचल मंत्री संजीव कुमार, अंचल सदस्य अर्जुन सिंह, हरे कृष्ण महतो, मुकेश कुमार, अरूण कुमार, मो जुबैर आलम, प्रसन्न कुमार, अरूण कुमार, रामप्रीत महतो सहित अन्य लोग मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed