बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
शहर मुख्यालय स्थित नगर निगम कार्यालय के पास स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में आज मंगलवार की अहले सुबह आग लगी गई है।
आग लगाने के बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया। शहर के लोगो और आसपास के दुकानदारों के बीच हड़कम्प मच गया।
खबरों के अनुसार आज मंगलवार की सुबह 07 बजे आग की लपटें और धुंआ आकाश में छाने लगी। तब लोगों ने जाना की एसबीआई की मुख्य शाखा में आग लगी है और लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई।
फायर बिग्रेड को फोन किया गया। फायर बिग्रेड की 4 से अधिक गाड़ियां आग बुझाने में लग गई। लेकिन आग इतनी भीषण लगी हुई थी की बुझाने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी।
आग लगने के कारण बैंक में रखें कागजात, फाइलें व कंप्यूटर जल गई है। जिससे करोड़ों रुपए की नुकसान होने का अनुमान है, लेकिन अभी आकलन नहीं हो सका है की आग लगने के कारण कितने की क्षति हुई है।
आग कैसे लगी है यह जांच का विषय है। कुछ लोगों ने बताया कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी, लेकिन आखिर आग लगी कैसे? यह जांच का विषय है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी कि किसी और कारण से।
फिलहाल बैंक परिसर में पुलिस आग लगने के कारणों का जायजा ले रहे हैं। बैंक कर्मी के द्वारा आग लगने की वजह से कितनी की क्षति हुई है उसका आकलन करने में लगे हुए हैं।