Fri. Jul 18th, 2025

महंगाई के विरोध में राजद ने किया पुतला दहन 

 

बरौनी, बेगूसराय, राहुल कुमार।।

राज्य एवं केन्द्र सरकार के मनमानी के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के दिशा निर्देश में राज्यव्यापी प्रदर्शन के आलोक में बढ़ते डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस के कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर रविवार को प्रखंड मुख्यालय बरौनी के मुख्य द्वार के समीप मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया।

राजद कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अध्यक्ष हरिनंदन कुमार के अध्यक्षता में प्रदर्शन करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाए । प्रखंड अध्यक्ष ने कहा बढ़ती महंगाई को लेकर जनता परेशान है । गरीब तबके के लोगों को दोनों शाम पेट भरना मुश्किल हो गया है । वहीं शिक्षा व्यवस्था की स्थिति चौपट होती जा रही है । लोग, त्राहिमाम जिंदगी जीने को मजबूर है। बेरोजगारी चरम पर है । बेरोजगारी को लेकर युवा वर्ग प्रदेश पलायन कर रहे हैं । महंगाई नहीं रोका गया तो आंदोलन उग्र किया जाएगा।

इस अवसर पर हाजीपुर मुखिया नवल किशोर सिंह, जिला सचिव अरुण यादव, उपाध्यक्ष राजीव कुमार यादव, रामानंद यादव, नीतीश कुमार यादव, मोहम्मद अब्दुल जब्बार,(रामनाथ ठाकुर ,बबलू यादव ,सुमित कुमार, अनिल यादव, शशि भूषण यादव, कर्मशील यादव, ढदुढलारचंद यादव, संतोष कुमार जयप्रकाश सिंह, मोहम्मद कलीम, छोटू कुमार आदि दर्जनों कार्यकर्ता ने भाग लिया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed