बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बीएसएसआर यूनियन, बेगूसराय द्वारा स्थानीय IMA हॉल में “स्वास्थ्य एवं दवा नीति” पर एक कन्वेंशन आयोजित किया गया।
जिसकी अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष पी के वर्मा एवं स्वागत भाषण सचिव राकेश कुमार ने की।
कन्वेंशन में स्वास्थ्य एवं दवा नीति पर यूनियन के राज्य उपाध्यक्ष आर एस रॉय ने दृष्टिकोण पत्र रखा। जिसमें सरकार की दवा नीति एवं आम आदमी के परेशानी के बारे में चर्चा की, जैसे दवा एवं मेडिकल उपकरणों पर जीरो जीएसटी, दवाओं के बढ़ते मुल्य पर अंकुश लगाने एवं दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने की सरकार से मांग की गई।
मुख्यवक्ता के रूप में सीटू के राज्य महासचिव गणेश शंकर सिंह, बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ के संयुक्त महामंत्री डॉक्टर राम रेखा सिंह, आई एम ए के जिला सचिव डॉक्टर रंजन चौधरी, डॉक्टर संजीव कुमार ने सरकार से बजट में स्वास्थ्य के लिए और ज्यादा आबंटन की मांग की। वक्ताओं ने स्वास्थ्य क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को और मजबूत करने की मांग की।
अन्य वक्ताओं के अलावा बिहार केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन से मनोज सिंह एवं रंजन चौधरी ने वर्तमान दवा नीति को और पारदर्शी बनाने की मांग की।
इसके अलावा सीटू से सुरेश प्रसाद सिंह एवं रामविनय सिंह ने कन्वेंशन में यूनियन के मांगों का समर्थन किया।
डाक कर्मचारी संघ से रामरंजन सिंह, बिहार अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के मोहन मुरारी एवं चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ से लव कुमार सिंह ने अपनी बातें रखी।
बीएसएसआर यूनियन के राज्य उपाध्यक्ष अजय कुमार के साथ साथ खगड़िया के साथी रंजन कुमार, मुंगेर से दीपक कुमार एवं बेगूसराय से स्थानीय नेतृत्वकारी साथी ए एन झा, मृत्युंजय कुमार, रीतेश कुमार, जयराम तिवारी, विजय कुमार, चन्दन कुमार, कुंदन कुमार, अमरेंद्र कुमार एवं अल्लाउद्दीन लश्कर, मनीष कुमार ने अपनी बातें रखी।
@ देश के कुल GDP का 4.5% स्वास्थ्य क्षेत्र का बजटीय प्रावधान हो।
@ WHO के अनुसार 1000 की आबादी पर 4.5 बेड सुनिश्चित करें।
@ WHO के अनुसार 10 हजार पर 45 स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती सुनिश्चित करें।
@ COVID-19 के उपचार हेतु आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें।
@ दवा के सभी उत्पादों पर ZERO GST लागू करो।
@ कोवीड के वैक्सीन सभी को मुफ्त टीकाकरण की गारंटी करें।
@ कारपोरेट को लाभ पहुंचाने वाली टीकाकरण नीति नहीं चलेगा।
@ सेल्स प्रोमोशन इम्प्लाइज के लिए बीमा सुरक्षा मुहैया करों।
@ PSU’s के तमाम कम्पनियों में दवा का उत्पादन सुनिश्चित करें।
@ महामारी के आर में कामगारों का वेतन कटौती/छंटनी बंद करो।
@ दवा की कालाबाजारी बंद करो।
@ दवा के बढ़ती कीमत अविलंब वापस लो।
@ COVID के संक्रमण से हुए मृत्यु पर परीजनो को सहायता राशि देना होगा।