बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन बेगूसराय शाखा अपने समाज में सेवा धर्म को अपना लक्ष्य लेकर आगे बढ़ते हुए एक और स्थाई प्याऊ लगाकर अपना मानव धर्म का निर्वाहन किया है।
अध्यक्षा संगीता केडिया ने बताया कि भूखे को खाना खिलाना, प्यासे को पानी पिलाना, हमारा परम धर्म है।इस कहावत को चरितार्थ करते हुए तीसरा स्थाई प्याऊ बाबा बालेश्वर धाम शिव मंदिर, पावर हाउस रोड पर हमारी शाखा समाज की बहनों के सहयोग से स्थाई प्याऊ वोल्टास का वाटर कूलर आरो शुद्ध ठंडा जल का मशीन प्रति घंटा 120 लीटर का लगाया है। ताकि आते जाते राहगीर अपनी प्यास को बुझा सके।
जिसका उद्घाटन शाखा अध्यक्षा संगीता केडिया, सलाहकार विद्या अग्रवाल, सम्पादिका सरिता जैन, संजोजिका मेघा गोपाल्का, अंजु मेंगोटिया, प्रीति मस्कारा और समिति की पूरी टीम द्वारा किया गया।
प्यासो को पानी पिलाकर हमारे मन को सुकून मिलता है। जिसमे हमारी समिति और समाज की बहनों ने उपाध्यक्ष बबली मस्कारा, मुनी दारूका, मीना मस्कारा, पूनम मेंगोटिया, संगीता टीबरेवाल, वीना अग्रवाल, कुसुम अग्रवाल, नारायणी टीबरेवाल, मंजू रूंगटा, उषा अग्रवाल, जागृति रूंगटा, प्रेमा मेंगोटिया, रेणु टिबरेवाल, मेघा गोपालका, शिखा केलांका, कुसुम अग्रवाल, उलाओं और कई बहने ने गुप्त दान कर सहयोग किया।
हमारी समिति की स्थाई प्याऊ तीसरे स्थान पर लगाया जा रहा है। पहला स्थाई प्याऊ कॉलेजिएट स्कूल के सामने, दूसरा प्याऊ काली स्थान मंदिर चौक पर व तीसरा बाबा बाणेश्वर धाम (ट्रस्ट )मंदिर, पावर हाउस रोड पर आज लगाया गया।
शाखा अध्यक्षा संगीता केडिया ने कहा कि हम अपनी सहयोगी बहनों का आभार प्रकट करते है। बहनों के सहयोग से ही नेक कार्य को कर पाते है। करोना को विषम परिस्थिति में हमारी बहनों का सहयोग सराहनीय रहा।
हमारी समिति जरूरत मंद की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहती है। मौके पर उपस्थित मंदिर के व्यवस्थापक लक्ष्मी शाह और रघु मेंगोटिया ने इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुए अपना मशीन की देख भाल पूर्ण सहयोग देने का वचन दिया। इसके लिय हमारी समिति बाणेश्वर धाम ट्रस्ट मंदिर का आभार प्रकट करती है।
प्रांतीय क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मारवाड़ी सम्मेलन मुकेश जैन जी ने कहा महिला सम्मेलन का आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्यासे को पानी देना सराहनीय और पुण्य का कार्य है।
सभी सम्मेलन की बहनों को कोटि कोटि धन्यवाद दिया।
साथ ही समिति की सभी बहनों ने कहा जिस जगह पर इसकी आवश्यकता पड़ेगी हम वहां इस तरह की व्यवस्था करवाएंगे जिससे वहां की आम आवाम उससे लाभान्वित हो। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी व अन्य उपस्थित रहे।