Fri. Jul 18th, 2025

बिहार बोर्ड के फरमान से शिक्षक, छात्र व अभिभावक परेशान – डॉ सुरेश

न्यूज़ डेस्क, विजय कुमार सिंह।।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के फरमान से शिक्षक, छात्र व अभिभावक सभी परेशान है। ये बाते प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव डॉ सुरेश प्रसाद राय ने कही है।

उन्होंने कहा कि बिहार का आधा हिस्सा बाढ़ में डूबा है। दूसरी ओर बिहार बोर्ड ने 2022 में शामिल होने वाले मैट्रिक और इंटर के परीक्षार्थियों के पंजीयन के लिए अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित कर दी है। इस
समय बाढ़ में डूबे विद्यालयो के लिए पंजीयन करना असंभव है।

वही दूसरी ओर 2023 में मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का पंजीयन की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की है।

नवम में नामांकन की तिथि 01 अप्रैल से 30 जून तक निर्धारित है। नामांकन प्रारम्भ के एक सप्ताह बाद ही लॉक डाउन हो गया। विद्यालय बन्द कर दिए गए। अभी भी नवमी में आधा से अधिक बच्चों का नामांकन नही हुआ है, फिर भी पंजीयन की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित करना समझ से परे है।

शिक्षक नेता ने माननीय शिक्षा मंत्री जी से मांग की है कि नवम वर्ग में नामांकन की तिथि 31 अगस्त तक एवं सभी प्रकार के पंजीयन की थी 30 सितंबर तक बढ़ा दी जाय। जिससे कोई भी छात्र विद्यालय में नामांकन एवं पंजीयन से वंचित न हो।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed