रोटरी क्लब छपरा ने छठे दिन लिटिल स्कॉलर पब्लिक स्कूल आर्य नगर में लगाया कोविड 19 टीकाकरण कैम्प
समाचार संपादक – चंद्र प्रकाश राज ,
छपरा-रोटरी क्लब छपरा के कोविड-19 टीकाकारण कैम्प में छठवें दिन भी लोगो ने काफी उत्साह दिखाया। आर्यनगर के लिटिल स्कॉलर पब्लिक स्कूल में रोटरी क्लब छपरा एवम रोट्रेक्ट क्लब छपरा सिटी के माध्य्म से लगे कैम्प में महिलाये काफी संख्या में टीका लेने पहुँची थी। रोटरी क्लब छपरा और रोट्रेक्ट क्लब छपरा सिटी के द्वारा अलग-अलग जगहों पर कैंप लगाकर लोगों को न सिर्फ जागरूक किया जा रहा है,बल्कि स्वास्थ विभाग के सहयोग से वैक्सीनेशन भी करवाया जा रहा है । इसी क्रम में आज दिनांक 12 जुलाई 21 को आर्यनगर स्थित लिटिल पब्लिक स्कूल में रोटरी क्लब एवम रोट्रेक्टरो द्वारा 18प्लस और 45 प्लस वर्ष के लाभुकों के लिए वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 250 लोगों ने वैक्सिंग लिया और रोटरी क्लब को धन्यवाद दिया। काफी अंदर तक के इलाके में रोटरी क्लब द्वारा लगाया गया शिविर काफी कार्य कर रहा क्योंकि बड़ी संख्या में महिलाओं ने वैक्सीनेशन लगवा कर उन अफवाहों का खंडन किया जिसके जरिए कहा जा रहा है,कि लोग वैक्सीनेशन में कम संख्या में शामिल हो रहे हैं। इस मौके पर वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन रोटरी क्लब के अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह एवम एडवोकेट दुर्गेश नारायण सिन्हा ने किया उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन सबके लिए जरूरी है क्योंकि कोरोना के तीसरे लहर को हम वैक्सीनेशन के जरिए ही रोक सकते हैं। रोटेरियन आजाद ने भी व्यवस्था में सहयोग किया जबकि रोट्रेक्ट फरहिम अपनी पूरी टीम के साथ आयोजन को सफल बनाने के स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग किया। केयर इंडिया के कर्मचारियों का भी काफी बढ़िया योगदान है रोटरी क्लब जॉइन्ट सेक्रेटरी रोटेरियन नवनीत कुमार ने कहा कि रोटरी क्लब का संकल्प है की जन जन तक वैक्सीन पहुंचे और लोग इसके लाभ लेकर कोरोना को शिकस्त दे। इस कार्यक्रम में शामिल होने वालों में केयर इंडिया के अमितेश जी, राजीव जी सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे।