बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
मोबाइल टावर पर काम करने वाले केयर टेकर सह गार्ड किसी कंपनी का गुलाम नहीं बल्कि अपनी श्रम की कमाई खाने वाला स्किल्ड कामगार है, निजी कंपनियां अपना शेयर इस लूट के बाजार में बेच कर अपनी मुनाफा को दोगुना चार गुना करने के लिए मोबाइल टावर कामगारों को बलि का बकरा बनाना चाहती है। सीटू लुटेरे कम्पनियों के ऐसे काले मंसूबों को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा।
केंद्र से लेकर बिहार राज्य की सरकारें भी ऐसे निजी कंपनियों के हाथ की कठपुतली बनकर श्रम कानून पर हमला कर रही है। काम का घंटा बढ़ाना और श्रम कानून में संशोधन कर चार श्रम संहिता बनाना शासक वर्ग के इसी प्रकार के साजिश का जीता जागता नमूना है।
सीटू ट्रेड यूनियनों की एकता बनाकर सरकार और निजी व ठेका कंपनियों के नापाक गठजोड़ को बेनकाब कर कामगारों के अधिकार की लड़ाई को जीतने का इतिहास रचने का काम किया है, आगे भी हमारा ये संग्राम लगातार जारी रहेगा। उक्त बातें सीटू से जुड़े भारतीय मोबाइल टावर कामगार यूनियन द्वारा सीटू जिला कार्यालय रणदिवे भवन कपस्या चौक बेगूसराय में आयोजित कार्य बहिष्कार आंदोलन के धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीटू राज्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा।
भारती इंफ्राटेल कंपनी द्वारा इंडसइंड कंपनी को टावर रखरखाव का शेयर बेचने का मतलब यह कतई नहीं हो सकता कि 20 – 25 वर्षों से कार्यरत गार्ड सह केयरटेकर को मनमानी तरीके से टावर पर से हटाने की साजिश रचने का अधिकार इंडसइंड कंपनी को मिल गया।
कार्य बहिष्कार आंदोलन की धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष पवन कुमार उर्फ मिट्ठू ने की जबकि संचालन सचिव उदय कुमार सिंह ने किया ।
धरना स्थल पर कंपनी प्रबंधन की ओर से कंपनी का प्रतिनिधित्व करते हुए वालसन वेंडिंग कंपनी के ऑपरेशनल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह और बेगूसराय खगड़िया जिला का प्रभारी मुकेश मंडल धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलनकारी यूनियन के प्रतिनिधियों से बातचीत की और यूनियन द्वारा प्रस्तावित कंपनी की साजिश को रद्द करने की मांग को स्वीकार करते हुए आश्वस्त किया कि कामगारों के अधिकारों को कंपनी द्वारा किसी भी प्रकार का छेड़छाड़ नहीं किया जाएगा।
कंपनी द्वारा दिए गए इस आश्वासन के बाद कार्य बहिष्कार करो आंदोलन का धरना स्थगित किया गया क्या।
कार्य बहिष्कार करो आंदोलन के धरना को उपाध्यक्ष राजाराम यादव, नवनीत कुमार, नवीन कुमार, अमरजीत, राकेश कुमार, पंकज सिंह, गोपाल कुमार, रामनिवास राय, राम कुमार राय, मोहम्मद चांद, मोहम्मद आमिर, अजीत कुमार राय एवं रामदयाल यादव आदि मोबाइल टावर कामगार नेताओं ने भी संबोधित किया।