Fri. Jul 18th, 2025

रक्तदान-महादान को चरितार्थ किया निरामया हॉस्पिटल, दर्जनों रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

रक्तदान महादान को चरितार्थ करते हुए आज सोमवार को निरामया हॉस्पीटल में जयमंगला वाहिनी के सहयोग से बल्ड डोनेशन कैम्प का आयोजन राष्ट्र कवि दिनकर बल्ड बैंक के सौजनय से किया गया।

कैम्प का उघाटन सिविल सर्जन विनय कुमार झा एवं निरामया हॉस्पीटल के डायरेक्टर डॉ रवि शंकर सिंह ने किया।

रक्तदाताओं में डॉ रवि शंकर सिंह, राजीव नयन, टिन्की सिंह, नेहा कुमारी सहित दर्जनो रक्त दाताओ ने रक्तदान किया।

रक्त दान कैम्प में सबसे पहले रक्तदान करने वाले डॉ रवि शंकर सिह ने बताया कि रक्त दान से हार्ट अटैक की खतरा कम रहता है, लीवर से जुड़ी समस्या में राहत मिलती है, कोलेस्ट्रोल में कमी आती है। इसके साथ ही शरीर में एनर्जी आती है, कैंसर का खतरा कम हो जाता है।

इस मौके पर डॉ अनंद कुमार, डायलिसिस टेक्निशियन राहुल कुमार, बल्ड बैंक के मुख्य लैव टेकनिशियन चन्द्रमोली वत्स, जयमंगला वाहिनी के प्रवीन मोदी, बबलू सिंह, प्रभात, सुमित, अभिषेक एवं निरामया हॉस्पीटल के सभी सहयोगी उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed