Fri. Jul 18th, 2025

25 किलो कॉपर तार के साथ चोरी करते रंगे हाथ एक चोर गिरफ्तार, दो भागने में सफल

बरौनी, बेगूसराय, राहुल कुमार।।

चकिया ओपी थाना क्षेत्र के थर्मल में आए दिन चोरों द्वारा हो रही चोरी की घटना को लेकर शनिवार को ड्यूटी में तैनात केंद्रीय सुरक्षा बल द्वारा तीन चोर को लगभग 25 किलो तांवा का कॉपर तार लेकर भागते हुए देखा।

केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान अरभेनदु कुमार के अनुसार, अपने साथियों के साथ गश्ती के दौरान 3 लोगों को बोरी में पैक सामान ले जाते हुए देखकर, जब उनका पीछा किया गया तो वह भागने लगे। जिन्हें खदेरकर तीन में से एक को बोरा में भरे हुए सामान के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। जबकि दो भागने में सफल रहे।

अनुसंधान के क्रम में उक्त बोरा में 25 किलो कॉपर तार, हेक्सा ब्लेड, एक मोबाइल मिला। जिन्हें चकिया ओपी थाना पुलिस को सूचना देकर चोरी का तांबे का तार सहित चोर को उनके हवाले कर दिया गया।
चकिया ओपी प्रभारी दिवाकर कुमार ने पत्रकारों को बताया की 25 किलो तांबे के तार एवं अन्य सामान सहित चोर मल्हीपुर बिंद टोली निवासी पीरो निषाद का पुत्र राजीव कुमार को केंद्रीय सुरक्षा बल द्वारा चोरी करते रंगे हाथ गिरफ्तार कर थाना पुलिस को हवाले की गई है।

जबकि गिरफ्तार चोर के निशानदेही पर झुनझुन निषाद और गौतम निषाद भागने में सफल रहा। ओपी प्रभारी के अनुसार गिरफ्तार चोर के विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायालय के माध्यम से जेल भेज दिया गया है। वही झुनझुन निषाद व गौतम निषाद की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

स्थानीय लोगों के अनुसार मल्हीपुर और उनके अगल-बगल के गांव के लोग थर्मल पावर में चोरी के नियत से घुसकर आए दिन कुछ ना कुछ चोरी करके भागने में सफल हो जाते हैं और जिस कारण सरकार को लाखों का नुकसान उठाना पड़ता है।

केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों द्वारा सतर्कता के कारण 25 किलो तांबे के तार के साथ 3 में से एक चोर को रंगे हाथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। जो काबिले तारीफ है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed