भगवानपुर, बेगूसराय।।
भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के मोख्तियारपुर गांव में शिव मंदिर में भोले बाबा की शिवलिंग की स्थापना हेतु गाजा-बाजा के साथ 101 कुमारी कन्याओं द्वारा पूरे गांव में कलश शोभायात्रा निकाली गई, जो मंदिर परिसर में आकर समाप्त हुई।
https://youtu.be/yLvQeiAFGRA
विदित हो कि इसके लिए शुक्रवार को पूरे गाजा बाजा के साथ 101 कुमारी कन्याओं सहित दर्जनों लोगों द्वारा गंगाजल लाने हेतु मधुरापुर घाट पहुंचे। स्नान कर अपने-अपने कलश में गंगाजल भरकर लाई गई एवं पुनः शनिवार को गाजा बाजा के साथ दर्जनों ग्रामीणों के साथ बड़े ही धूमधाम से 101 कुमारी कन्याओं द्वारा कलश लेकर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए पुनः शिव मंदिर पर पहुंच, कलश शोभा यात्रा समाप्त किया एवं रविवार को विधिवत विद्वान पंडितों द्वारा पूजा पाठ के साथ शिव मंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा के साथ स्थापित किया जाएगा।
इसके लिए विद्वान पंडितों द्वारा शुक्रवार से ही उक्त शिव मंदिर में बड़े ही धूमधाम से पूजा पाठ किया जा रहा है। मालूम हो कि उक्त शिवलिंग को मध्यप्रदेश के नर्मदा नदी से लाया गया है अतः इनका नाम नर्मदेश्वर बाबा रखा गया है। उक्त पूजा-पाठ प्रमुख पंडित पप्पू पाठक सहित प्रमुख पुजारी प्रेम शंकर सिंह, रामप्रकाश सिंह, महर्षिकेश सिंह, चितरंजन सिंह एवं अरविंद कुमार के द्वारा किया गया।
उक्त कार्यक्रम के सहयोगी के रुप में रूपक कुमार, किशन कुमार, सुबोध सिंह एवं अमरेश सिंह, दिनकर सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों द्वारा किया गया।