Fri. Jul 18th, 2025

महंगाई की मार :: पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस की बेतहाशा मूल्य वृद्धि के खिलाफ एआईएसएफ का साईकिल मार्च

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाय – अमीन हमजा

आज शनिवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के जिला परिषद के बैनर तले पेट्रोल-डीजल एवं रसोई गैस की मूल्य वृद्धि के खिलाफ साईकिल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

संगठन के जीडी काॅलेज अध्यक्ष अनंत कुमार एवं एसबीएसएस काॅलेज अध्यक्ष वसंत कुमार के नेतृत्व में एआईएसएफ का साईकिल जुलूस नारेबाजी करते हुए पटेल चौक, विष्णु चौक होते हुए कचहरी के रास्ते जिला समाहरणालय के अंदर पहुँच गया।इस दौरान डीएम ऑफिस में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने जुलूस को रोकने का भी प्रयास किया पर छात्रों के जुलूस को रोक नहीं पाए।

तत्पश्चात कैंटीन चौक पर जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार की अध्यक्षता में हुए प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के राज्याध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा कि पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस समेत रोज़मर्रा के जरूरत के सभी सामानों की बेतहाशा मूल्य वृद्धि आमजनों के लिए आर्थिक बोझ है। मंहगाई का रोना रोकर देश की गद्दी पर काबिज हुई भाजपा सरकार अपने कोर्पोरेट मित्रों को फायदा पहुँचाने के लिए देश के गरीब आवाम के साथ धोखा कर रही है। उन्होंने पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग सरकार से की है।


जिला सचिव राकेश कुमार एवं जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा रसोई गैस की आसमान छूती कीमतों से परेशान लोगों के लिए फिर से जलावन व कोयले पर खाना पकाने की मजबूरी बन गई है। सरकार मंहगाई पर लगाम लगाने में विफल साबित हुई है। जिसका खामियाज़ा देश की गरीब जनता को चुकाना पड़ रहा है।उन्होंने मंहगाई के खिलाफ इस आंदोलन को आगे भी जारी रखने की बात कही है।
जिला सहसचिव हसमत बालाजी एवं उपाध्यक्ष कैसर रेहान ने कहा देश में पिछले एक वर्ष से लाॅकडाउन ही रहा है। इस परिस्थिति में बढ रही मंहगाई से परेशान लोग आत्महत्या करने पर विवश हैं। मोदी सरकार को गद्दी से उतार फेंकने की लड़ाई छात्र युवाओं ने छेड़ दी है।

इस मौके पर संगठन के राज्य कार्यकारिणी सदस्य किशोर कुमार, जिला सहसचिव पिन्टू कुमार, विवेक कुमार, उपाध्यक्ष ऋषभ कुमार, जिला कार्यकारिणी सदस्य साकेत कुमार, बिपीन कुमार, बरौनी सचिव आरजू खान, अम्बेदकर कुमार, किशन कुमार, मुकेश कुमार, नगर अध्यक्ष राजीव स्वराज, बेगूसराय अंचल सचिव विमल कुमार, नगर नेता अभिषेक कुमार, ग़ालिब, प्रिंस कुमार, अंशु कुमार, रौशन, शुभम कुमार, अजीत, विजय, आकाश, अंशु, गोपी, अभिमन्यु, गोलू कुमार, गौरव कुमार, राहुल कुमार, नीरज कुमार, धीरज, सुधांशु, बलवंत, नीरज, राजा, अविनाश कौशिक, नन्हे जैदी समेत बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed