इनरव्हील सारण द्वारा राजदरबार के सभागार में कैंसर जागरूकता सेमिनार का हुआ आयोजन ,
समाचार संपादक – चंद्र प्रकाश राज ,
छपरा : इनर व्हील सारण द्वारा स्थानीय होटल राजदरबार में कैंसर जागरूकता पर सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें आज के मुख्य अतिथि तथा सारण के जाने माने डॉक्टर संजय बोस ने हमे कैंसर जैसी बीमारी के प्रति जागरूक किया।इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष अनिता राज ने कहा कि कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसके बारे में जितनी अधिक जागरूकता होगी उतनी ही जल्दी इलाज मिल सकेगा।लोगो के मन में कैंसर के नाम से डर ज्यादा है और जानकारी कम।ज्यादा से ज्यादा लोगो तक कैंसर के लक्षणों के सम्बंध मे जानकारी देने के लिए आज हमलोगों ने कैंसर जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया हैं।
इस अवसर पर क्लब की चार्टर प्रेजिडेंट अन्नू जैस्वाल IPP रूपा गुप्ता,सचिव तनु जैस्वाल,शिल्पी कुमारी,अंजू फ़ैशन, अंकिता जैस्वाल,गुड्डी जैस्वाल,कामिनी जैस्वाल,स्मिता पांडेय,सोनी गुप्ता,शालिनी अग्रवाल,सुनीता रॉय,संजू गोल्ड,मंजू गुप्ता,रीना गुप्ता,रजनी गुप्ता,चंद्रप्रभा आदि मौजूद थे।इसकी जानकारी क्लब एडिटर अंकित जैस्वाल द्वारा दी ।