Begusarai, Vijay kumar Singh…
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक आगामी स्थापना दिवस को लेकर पोखरिया स्थित नगर अध्यक्ष ऋषभ कुमार के संस्थान पर की गई।
इस बैठक में स्थापना दिवस प्रांतीय कार्यक्रम आरोग्य संजीवनी अभियान एवं अन्य शैक्षिक समस्या पर चर्चा किया गया। इस बैठक में 9 जुलाई को स्थापना दिवस पूरे धूमधाम से मनाने, विभिन्न तरह के कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया। इसमें बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण, संदेश यात्रा, जिला स्तरीय रंगोली, मेहदी प्रतियोगिता, संगोष्ठी, सेमिनार, सफाई अभियान, गरीब छात्रों के बीच पुस्तक वितरण सहित अनेक कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया।
इस मौके पर पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि विगत दिनों बेगूसराय के सभी डिग्री कॉलेज में पीजी की पढ़ाई हो, इसको लेकर कुलपति से विद्यार्थी परिषद मांग की थी। लेकिन सिर्फ बार-बार आश्वासन दिया जाता है। जल्द से जल्द पीजी की पढ़ाई हो। बेगूसराय के सभी कॉलेजों में इसको लेकर आंदोलन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इसी तरह बिहार के मुख्यमंत्री ने सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा की। बलिया, बखरी एवं तेघरा में डिग्री कॉलेज को लेकर टेंडर निकाला गया। लेकिन अभी तक कोई ठोस पहल नहीं हुआ है। विश्वविद्यालय की मांग लगातार उठ रही है, लेकिन ना तो सरकार, नाही बेगूसराय के जनप्रतिनिधि, शिक्षा के मुद्दे पर गंभीर हैं। सभी मुद्दे को लेकर विद्यार्थी परिषद के बैनर तले आंदोलन किया जाएगा। दूसरी तरफ संगठन के मांग पर बहुत सारे हाई स्कूल को टेन प्लस टू किया गया, लेकिन बहुत सारे टेन प्लस टू हाई स्कूल में एक भी शिक्षक नहीं है, ना ही कमरा है।सिर्फ डिग्री बांटने का काम किया जा रहा है। जो काम पहले कॉलेज में होता था। वही काम अब टेन प्लस टू हाई स्कूल में शुरू हो गया है। सिर्फ नामांकन एवं परीक्षा केंद्र टेन प्लस टू हाई स्कूल बन के रह गया है।
दूसरी ओर सरकार एवं विभाग के आदेश को अनदेखा करते हुए उच्च एवं मध्य विद्यालय में वरीयता को अनदेखी करते हुए वरीय के जगह कनीय को प्रधानाध्यापक बना दिया गया है। इसमें कुछ शिक्षक संगठन की मिलीभगत है। सहन नहीं किया जाएगा। सभी मुद्दे को लेकर विद्यार्थी परिषद 9 जुलाई को स्थापना दिवस के अवसर पर संकल्प लेकर चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा करेगी।
इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदर सोनू सरकार एवं नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि 9 जुलाई को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना दिवस है। इससे पूरे जिले में धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर पूरे जिले में दर्जनों विभिन्न तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे। इसमें GD कॉलेज संदेश यात्रा, स्वर्गीय विश्वनाथसिंह शर्मा कॉलेज में संगोष्ठी, महिला कॉलेज में जिला स्तरीय रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता, महंत कॉलेज में सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।
पूरे जिले में 25000 बैच वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए GD कॉलेज आदित्य कुमार, स्वर्गीय विश्वनाथ सिंह शर्मा कॉलेज कमल कुमार, महिला कॉलेज में श्वेता निशा, महंत कॉलेज में हिमांशु कुमार को प्रभारी बनाया गया है।
इस मौके पर GD कॉलेज पूर्व अध्यक्ष दिव्यम कुमार एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आजाद कुमार ने कहा कि 9 जुलाई से स्थापना दिवस के अवसर पर प्रांत स्तरीय कार्यक्रम आरोग्य संजीवनी अभियान शुरू किया जाएगा। यह अभियान 15 जुलाई तक चलेगा। पूरे जिले में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण की कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 30,000 पौधारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है। इसको लेकर अनेक प्रकार की जिला स्तरीय कमेटी का निर्माण किया गया है। जिस गांव में पौधारोपण होगा, हर गांव में पौधे की देखभाल के लिए एक कार्यकर्ता को लगाया जाएगा। बड़े पैमाने पर स्कूल कॉलेज में भी वृक्षारोपण किया जाएगा। उसकी देखभाल के लिए भी हर एक जगह छात्रों की समिति बनाई जाएगी।
इस बैठक में पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोनू सरकार, नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार, पूर्व ज़ी डी कॉलेज अध्यक्ष दिव्यम कुमार, GD कॉलेज अध्यक्ष आदित्य कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आजाद कुमार, नगर अध्यक्ष ऋषभ कुमार, कॉलेज प्रतिनिधि अंशु कुमार उपस्थित थे।
इस बैठक कि संचालन GD कॉलेज अध्यक्ष आदित्य राज एवं धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज प्रतिनिधि अंशु कुमार ने किया।