बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बेगूसराय प्रधान डाकघर के नवनिर्मित सभागार में अनिल कुमार (आईपीएस), पोस्ट मास्टर जनरल, पूर्वी क्षेत्र, बिहार के द्वारा एईपीएस, डीएमटी, ज्यादा का वादा आदि कार्यों में देश एवं राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले तथा उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन करने वाले अन्य 70 ग्रामीण डाक सेवकों के साथ साथ कर्मचारियों एवं अधिकारियों को भी पुरस्कृत किया गया।
पुरस्कृत होने वालों में श्री कमल किशोर शाखा डाकपाल सूर्यपुरा, श्री मती बच्ची देवी शाखा डाकपाल, खम्हार, श्रीमती राजकुमारी, शाखा डाकपाल ईसापुर, श्रीमती कंचन कुमारी, शाखा डाकपाल मरांची कलां, श्री दयानंद चौधरी, सहायक डाकपाल, श्री सुबोध कुमार सिंह, डाकपाल, प्रधान डाकघर बेगूसराय,श्री मनीष कुमार, सिस्टम मैनेजर, बेगूसराय, श्री अरुण कुमार गांधी, सहायक डाक अधीक्षक, मुख्यालय, श्री नवीन कुमार, सहायक डाक अधीक्षक, बेगूसराय पश्चिम, श्री आशुतोष कुमार , सहायक अधीक्षक खगरिया पूर्वी श्री अमित कुमार, डाक निरीक्षक, खगरिया पश्चिम श्री मिश्रा संतोष रौशन, बेगूसराय पूर्वी अनुमंडल इत्यादि प्रमुख थे।
इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल के द्वारा बेगूसराय डाक प्रमंडल के कर्मचारियों एवं अधिकारियों का हौसला बढ़ाते हुए हर क्षेत्र में देश के पैमाने पर प्रथम स्थान हासिल करने का अनुरोध किया। 1 जुलाई 1977 से मनाए जा रहे डाक कर्मचारी राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर उन्होंने डाक विभाग के बेगूसराय प्रमंडल के कर्मचारियों को बदलते परिवेश में विशेष प्रदर्शन के लिए धन्यवाद दिया।उन्होंने कहा कि डाक विभाग ही एक ऐसा विभाग है जिसका कर्मचारी प्रतिदिन अपने डाकिया के माध्यम से देश के कोने कोने में भ्रमण करता है। इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी बताया कि डाक विभाग एक मॉल बनने जा रहा है। जहां सभी प्रकार की सेवाएं एक छत के नीचे उपलब्ध होगी।
समारोह की अध्यक्षता श्री अरविंद कुमार सिंह, डाक अधीक्षक, बेगूसराय के द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन श्री राम रंजन सिंह, प्रमंडलीय सचिव के द्वारा किया गया।