बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बढ़ती महंगाई एवं बेरोजगारी के सवाल पर सीपीआई सहित विभिन्न वामपंथी दलों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन के अंतिम दिन समर्थन में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के कार्यकर्ता भी सड़क पर उतर गए।
इस बीच संबोधित करते हुए एआईएसएफ के राज्य अध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा कि महंगाई को कम करने के नाम पर और हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा करके सत्ता में आने वाली सरकार में रोजगार का यह आलम है कि बेरोजगारों की एक लंबी फौज देश के अंदर खड़ी है साथ ही दिन-ब-दिन पेट्रोल डीजल सहित अन्य सामग्री के दाम 2 गुना 3 गुना होते जा रहा है। इस सवाल पर सीपीआई सहित विभिन्न वामपंथी दलों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन के समर्थन में हमारा संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन भी प्रदर्शन करने आया है।
उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद सरकार धीरे धीरे रोजगार देने वाली सरकारी प्रतिष्ठानों को निजी हाथों में बेच रहा है। वामपंथी दलों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन के समर्थन में एआईएसएफ के प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हैं।
एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार, सचिव राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि यह तानाशाही सरकार लगातार सत्ता का दुरुपयोग करके देश के भविष्य को गर्त में भेजने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आंदोलनकारी छात्रों पर लगातार दनात्मक कार्रवाई जारी है, पिछले दिनों एसटीइटी अभ्यर्थियों पर बिहार सरकार के द्वारा किए गए लाठीचार्ज का हमारा संगठन निंदा करता है।
एआईएसएफ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य किशोर कुमार एवं राज्य परिषद सदस्य कैसर रेहान ने संयुक्त रूप से कहा कि वर्तमान सरकार छात्र नौजवान विरोधी है, आज देश के अंदर किसान अपने सवाल पर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार की चुप्पी इस देश को अन्न देने वाले किसान के प्रति लापरवाही है, सरकार को अविलंब पहल करके उनके आंदोलन को समाप्त करना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान आनंत कुमार, साकेत कुमार इत्यादि उपस्थित थे।