Sat. Jul 19th, 2025

टीकाकरण महाअभियान :: सफलता को लेकर सीएचसी से निकली जागरूकता रैली

चेरियाबरियारपुर, बेगूसराय, अविनाश कुमार गुप्ता।।

चेरियाबरियारपुर प्रखंड में 02 जुलाई को टीकाकरण महाअभियान की सफलता के लिये स्थानीय प्रशासन ने कमर कस लिया है। आज बुधवार को उक्त अभियान के मद्देनजर चेरिया बरियारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जीविका, सेविका, आशा एवं ग्रामीणों के सहयोग से जागरूकता रैली निकाली गई।

जिसमे टीकाकरण जागरूकता से सबंधित स्लोगन के माध्यम से नारा लगाकर लोगों को जागरूक किया गया।

उक्त रैली प्रखण्ड कालोनी से होते हुये प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार से निकलकर स्टेट हाइवे-55 के रास्ते मेन मार्केट होते हुए विश्वकर्मा चौक तक गई। पुनः इसी रास्ते प्रखंड कार्यालय परिसर में पहुंचकर समापन किया गया।

इससे पूर्व लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह अपर एसडीएम धर्मेंद्र कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पृथ्वीराज, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कर्पूरी ठाकुर, सीडीपीओ रत्ना कुमारी आदि ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किये।

इस अवसर अपर एसडीएम ने लोगों को संदेश देते हुए कहा अपनों के साथ गांव समाज एवं देश की सुरक्षा के लिए 02 जूलाई टीकाकरण महाभियान को सफल बनाएं।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा हमरा प्रयास है कि 18 वर्ष से अधिक उम्र का हर व्यक्ति टीकाकरण करा ले।

बीडीओ कर्पूरी ठाकुर ने कहा कि अपने घर के पास टीका करण करवाये। इस टीकाकरण जनांदोलन को सफल बनाएं।सीडीपीओ ने कहा कोरोना मुक्त देश बनाने में पूरी ताकत के साथ महाभियान को सफल बनाना है। जिला से जो लक्ष्य है उसे पूरा किया जाएगा।

इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबन्धक सत्यदर्शी प्रसाद, बीसीएम रानी कुमारी, बीपीएम जीविका आनन्द प्रकाश, पिरामल के दीपक मिश्रा, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी आशीष गुप्ता, बीएमनी शुभांकर झा, केयर के राजीव कुमार सहित, सेविका, आशा, जीविका दीदी एवं स्थानीय लोग मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed