Sat. Jul 19th, 2025

बेगूसराय में वाहन चोरों की सक्रियता बढ़ी, नई गाड़ी विटारा ब्रेजा की चोरी

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बेगूसराय में इन दिनों वाहन चोरों की सक्रियता काफी बढ़ गई है। प्रशासनिक विभाग की खौफ उसके दिल में नहीं है। आए दिन शहर से लेकर गांव तक वाहनों की चोरी होने की घटनाएं सामने आ रही है। ताजा मामला रमजानपुर मुफस्सिल लाखो थाना, टाटा मोटर्स के सामने की है।

जहां रमजानपुर निवासी पंकज चौधरी, पिता सत्यनारायण चौधरी की गाड़ी विटारा ब्रेजा की चोरी 23 जून की रात्रि में हो गई। थाने में दिए आवेदन के अनुसार 23 जून की रात्रि करीब 10:00 बजे में गाड़ी नंबर BR09AJ0829 को पंकज चौधरी अपने पड़ोसी मोहम्मद रोशन के दरवाजे पर लगाए थे। 24 जून की सुबह करीब 5:00 बजे अपनी गाड़ी को देखने गए तो देखा कि गाड़ी नहीं है।

आवेदन में लिखा कि अपने स्तर से काफी खोजबीन किया गया। परंतु गाड़ी नहीं मिली। गाड़ी की चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। दिए आवेदन में अज्ञात चोरों द्वारा गाड़ी चोरी होने की लिखित आवेदन थाने में दी गई है।

खबरों के अनुसार विटारा ब्रेजा गाड़ी नंबर BR09AJ0829 को कुछ दिन पहले ही खरीदा गया था, लेकिन चोरों की नजर उस पर टिकी हुई थी। जिसे आसानी से चोरी कर लिया गया। अब यह देखना होगा कि प्रशासन इस गाड़ी को रिकवर कर पाती है या पीछे जितनी भी गाड़ी चोरी हुई है उसी की तरह यह भी गाड़ी रिकवर नहीं हो पाती?

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed