Mon. Jul 21st, 2025

उर्दू मध्य विद्यालय चकहमीद में वैक्सीन को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

 

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

आज बुधवार को उर्दू मध्य विद्यालय चकहमीद में 18 साल से ऊपर के लोगों के बीच वैक्सीन को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया।

बखरी एसडीओ मोहम्मद सज्जाद अहमद ने खुद वैक्सीन लिया और गांव के लिए एक संदेश देने का काम किया। उन्होंने कहा कि आप लोग भी आकर वैक्सीन ले लें और कोराना को अपने समाज से देश से दूर भगाएं।

जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी बखरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी बखरी, एडिशनल अनुमंडल अधिकारी सज्जाद अहमद एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एमपी चौधरी , पूर्व मुखिया अब्दुल हलिम साहब , तुफैल अहमद खान साहब सलोना, एमएन रहमानी प्रधानाध्यापक एवं समस्त शिक्षक गण, ग्रामीणों के बीच फिता काटकर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह, डॉ अरुण कुमार, डॉ सुमित कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार एवं सुमन जी इस मौके पर मौजूद थे। सभी आंगनवाड़ी सहायिका एवं जीविका दीदी और ग्रामीणों के बीच में अनेकों ने टीका लिए।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed