बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
आज बुधवार को उर्दू मध्य विद्यालय चकहमीद में 18 साल से ऊपर के लोगों के बीच वैक्सीन को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया।
बखरी एसडीओ मोहम्मद सज्जाद अहमद ने खुद वैक्सीन लिया और गांव के लिए एक संदेश देने का काम किया। उन्होंने कहा कि आप लोग भी आकर वैक्सीन ले लें और कोराना को अपने समाज से देश से दूर भगाएं।
जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी बखरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी बखरी, एडिशनल अनुमंडल अधिकारी सज्जाद अहमद एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एमपी चौधरी , पूर्व मुखिया अब्दुल हलिम साहब , तुफैल अहमद खान साहब सलोना, एमएन रहमानी प्रधानाध्यापक एवं समस्त शिक्षक गण, ग्रामीणों के बीच फिता काटकर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह, डॉ अरुण कुमार, डॉ सुमित कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार एवं सुमन जी इस मौके पर मौजूद थे। सभी आंगनवाड़ी सहायिका एवं जीविका दीदी और ग्रामीणों के बीच में अनेकों ने टीका लिए।