बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
@ जिले में शिक्षा से संबंधित 10 सूत्री मांगों को लेकर DPO माध्यमिक शिक्षा से मिला शिष्टमण्डल।।
@ मांगों पर एक पखवाड़े में उचित कार्यवाही नही होने पर शिक्षा विभाग के खिलाफ ABVP छात्र संगठन करेगी हल्ला बोल।
बेगूसराय जिले के मध्य व उच्च विद्यालय में नियम के विरुद्ध वरीय की जगह कनीय शिक्षक को प्रधानाध्यापक बनाने के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल आज जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) राजकमल जी को मांग पत्र सौंपा एवं इस पर कार्रवाई करने की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल में पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य वर्तमान में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजीत चौधरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोनू सरकार, नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार, पूर्व ज़ी डी कॉलेज अध्यक्ष दिव्यम कुमार आदि उपस्थित थे।
इस मौके पर संगठन के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य वर्तमान में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि बेगूसराय में शिक्षा व्यवस्था पूरी चौपट हो चुकी है, यहाँ विभाग में शिक्षा माफिया का बोलबाला है, उन्होंने कहा कि बेगूसराय के दर्जनों उच्च एवं मध्य विद्यालयों में विभागीय नियमों एवं वरीय पदाधिकारी के आदेश को ताक पर रखकर सीनियर शिक्षक के रहते हुए जूनियर शिक्षक को प्रधानाध्यापक बनाया गया है जो कि नियम के विरुद्ध है।
बेगूसराय जिले में बरसों से नियम के विरुद्ध एवं सरकार के आदेश के खिलाफ गलत ढंग से कई संगठन के नेतृत्वकर्ता के इशारे पर गलत रूप से प्रधानाध्यापक एवं विभिन्न एग्जाम तथा कॉपी मूल्यांकन में सेंटर सुपरिटेंडेंट बनाने का खेल खेला जा रहा है। इस मामले को विगत दिनों विधानसभा में भी उठाया गया था, निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने भी जिला शिक्षा पदाधिकारी, बेगूसराय को पत्र जारी कर रही है। सीनियर शिक्षक को ही प्रधानाध्यापक बनाने को कहा था लेकिन बेगूसराय में शिक्षा कार्यालय शिक्षा माफिया के दबाव में सीनियर के रहते जूनियर शिक्षक को प्रधानाध्यापक बनाए रखी है। इससे एक ओर जहां विद्यालय में पठन-पाठन पूरी तरह से चौपट हो चुका है। वहीं जूनियर शिक्षक के प्रधानाध्यापक बनने के कारण विद्यालय में गुटबाजी को बढ़ावा मिला है। जिले के दर्जनों ऐसे विद्यालय राजनीति का अखाड़ा बने हुए हैं।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बेगूसराय जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी, बेगूसराय से मांग करती है की जल्द से जल्द जितने भी विद्यालय में जूनियर शिक्षक विद्यालय प्रभारी बने हुए हैं उसे हटाकर नियमानुसार सीनियर शिक्षक को विद्यालय का प्रभार दिया जाय।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा, बेगूसराय राजकमल कुमार ने कहा कि मामला बहुत गंभीर है जिले में 15 दिनों के अंदर वैसे विद्यालय जहां पर जूनियर शिक्षक प्रभारी बने हुए हैं उन्हें हटाकर नियमानुसार सीनियर शिक्षक को प्रभारी बनाया जाएगा।
इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोनू सरकार एवं नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि बेगूसराय जिले के सावित्री उच्च विद्यालय उलाव, सर्वोदय उच्च विद्यालय शाहपुर, राजेश्वरी उच्च विद्यालय चेरिया बरियारपुर, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय मंझौल, शंकर उच्च विद्यालय महना, क्रांति पार्वती बालिका उच्च विद्यालय महना, उच्च विद्यालय हरपुर सहित जिले के दर्जनों माध्यमिक एवं मध्य विद्यालयों में शिक्षा विभाग के द्वारा गलत रूप से सीनियर शिक्षक के रहते जूनियर शिक्षक को प्रभारी प्रधानाध्यापक बना दिया गया है जो कि नियमों के विरुद्ध है।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिक्षा विभाग बेगूसराय से मांग करती है ऐसे सभी विद्यालयों में जहां नियम के विरुद्ध प्रभारी बने हुए हैं उन्हें हटाकर सीनियर को प्रभारी प्रधानाध्यापक नियुक्त करें नहीं तो आंदोलन को तेज किया जाएगा।
ज़ी डी कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष दिव्यम कुमार ने कहा कि संगठन ने 10 सूत्री लिखित मांगे शिक्षा विभाग को सौंपी है जिनमें उपरोक्त के अलावे निम्न मांगे है:-
वर्षों से शिक्षा विभाग में एक ही कर्मचारी पदस्थापित हैं इसके चलते पूरा शिक्षा विभाग, बेगूसराय भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है। ऐसे कर्मचारियों का अविलंब स्थानांतरण किया जाय।
बेगूसराय जिले के दर्जनों उत्क्रमित माध्यमिक/उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में बगैर शिक्षक के पठन-पाठन हो रहा है इसे शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित हो रहा है ऐसे विद्यालयों में शिक्षकों की बहाली अभिलंब की जाए।
जिले में शारीरिक शिक्षा, पुस्तकालयाध्यक्ष, लिपिक एवं रात्रि प्रहरी की नियुक्तियां अविलंब किया जाए।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने निर्णय लिया है कि उपरोक्त मांगों पर अगर एक पखवाड़े में उचित कार्यवाही नही किया जाता है तो संगठन शिक्षा विभाग के खिलाफ हल्ला बोलते हुए चरणबद्ध आंदोलन प्रारंभ करेगी।

