Wed. Dec 24th, 2025

कठिन तपस्या से पिता की मृत्यु उपरांत, पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा में हुई उत्तीर्ण /// भारती फाउंडेशन बरौनी ने लगाया कोविड-19 जांच शिविर

 

बरौनी, बेगूसराय, राहुल कुमार।।

दिल में अगर लग्न हो तो कोई काम मुश्किल नहीं।
हिम्मत करे इंसान तो क्या हो नहीं सकता?
इस पंक्तियों को सत्य कर दिखलाया है, तेघरा प्रखंड के फुलवड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलवरिया पंचायत दो वार्ड 07 निवासी स्वर्गीय कैलाश प्रसाद गुप्ता( उपकार एक्सरे) माता मुन्नी देवी गृहिणी, की लगन शील पुत्री बिजली कुमारी ने।


अपनी लगन शीलता के बल पर और शिक्षक पीयूष आनंद और विकास कुमार की प्रेरणा से बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग 2019 के द्वारा पुलिस निरीक्षक और सहायक अधीक्षक,( कारा) की भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण होकर अपने स्वर्गीय पिता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए क्षेत्र के लोगों का मान बढ़ाया है।
बिजली कुमारी ने वर्ग 7:00 से ही स्नातक तक की पढ़ाई आर्यभट्ट कोचिंग शोकहारा एक से की।
गरीबी में मेहनत मजदूरी करके अपने बच्चे को कुछ बनाने की हौसला रखने वाले कैलाश गुप्ता अपनी बच्ची को कुछ बनाने के पूर्व ही परलोक सिधार गए।
18 अप्रैल को उनकी मृत्यु हो गई । परंतु बिजली ने अपनी लगन में कोई कमी नहीं आने दी। और उसने, अपने पिता की मृत आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए लगन के साथ 10th से लेकर बीए तक की पढ़ाई में प्रथम स्थान पाई। इसके लिए वह होम ट्यूशन भी करती रही। जिसकी मेहनत ने पुलिस अवर निरीक्षक और सहायक अधीक्षक कारा की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर गांव और समाज ही नहीं अपने मृत पिता की आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए नाम रोशन किया। जिससे समाज के लोगों को भी प्रेरणा लेनी होगी। ताकि अन्य बच्चे भी सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत और लगन के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा बिजली से ले सके।

 

भारती फाउंडेशन बरौनी ने लगाया कोविड-19 जांच शिविर

बरौनी -बेगूसराय। आज शनिवार को स्थानीय सामाजिक संगठन भारती फाउंडेशन के Covid19 राहत केंद्र बरौनी चौक में कोरोना की जांच के लिए शिविर लगाई गई। जिसमें बरौनी चौक के दुकानदारों सहित 150 लोगों का आरटी पीसीआर टेस्ट किया गया।इस कार्य में चिकित्सा विभाग के जांचकर्ता मोहम्मद नदीम एवं आशा फैसिलिटेटर शबनम मधुकर उपस्थित थे। सनद रहे की इससे पूर्व भी भारती फाउंडेशन बरौनी के द्वारा कई बार टीका शिविर एवं जांच शिविर लगाए जा चुके हैं।
आज के जांच में


आरटी पीसीआर पद्धति से जांच की गई और जांचकर्ताओं ने लोगों को बताया कि जांच से संबंधित रिपोर्ट मोबाइल पर संदेश के माध्यम से भेजे जाएंगे। रिपोर्ट आने में 3 से 4 दिन तक का समय लग सकता है।इस अवसर पर भारती फाउंडेशन के वॉलिंटियर्स राजेश रंजन, मुकुल मयंक, सुबोध कुमार, प्रमोद राम, रामू कुमार सहित फाउंडेशन के निदेशक संजय आनंद स्वयं भी उपस्थित थे।
बताते चलें कि 20 जून 2021 रविवार को 18+ एवं 45 + के लिए भारती फाउंडेशन, बरौनी चौक में टीकाकरण भी किये जायेंगे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed