बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालय में लंबित परीक्षाओं को देखते हुए सभी छात्रों को प्रमोट करने की मांग एवं सभी प्रखंडों से सरकारी बस सेवा शुरू करने को लेकर एआईएसएफ एसबीएसएस कॉलेज की इकाई ने प्रदर्शन कार्यक्रम किया।
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे कॉलेज अध्यक्ष बसंत कुमार एवं कोषाध्यक्ष विपीन कुमार कर रहे थे। सभा को संबोधित कर रहे राज्य कार्यकारिणी सदस्य किशोर कुमार एवं जिला सह सचिव विवेक कुमार ने कहा की पहले ही परीक्षा पिछले साल से ही लंबित है। करीब 01 वर्ष से अधिक समय से विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के सभी शैक्षणिक काम बंद हैं। ऐसे में बिना पढाई के छात्र कैसे परीक्षा दे पाएंगे। इसीलिए सेशन लेट को देखते हुए उन्हें अगले कक्षा में सीबीएससी के तर्ज पर प्रमोट किया जाए। जिससे छात्रों का भविष्य बर्बाद होने से बच जाए।
एसबीएसएस कॉलेज के अध्यक्ष बसंत कुमार एवं कोषाध्यक्ष विपिन कुमार ने कहा की केेरोना काल के नाम पर विभिन्न प्रखंडों से आने वाली बसों का किराया 2 गुना, 3 गुना बढ़ गया है। जिस कारण छात्रों पर आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है। हमारा संगठन जिला प्रशासन से मांग करता है कि पुरानी किराया फिर से लागू किया जाए एवं छात्रों का किराया आधा किया जाए। विभिन्न प्रखंडों से शहर मुख्यालय के लिए सरकारी बस सेवा शुरू की जाए।
मौके पर राहुल कुमार, विजय कुमार, शुभम कुमार, मिथिलेश कुमार, रावण, विपिन इत्यादि मौजूद थे।


