Wed. Dec 24th, 2025

बेगूसराय :: शिक्षा के मंदिर से अवैध शराब का जखीरा बरामद, कॉलेज से शराब बरामद होना प्रशासनिक बिफलता

 

बरौनी, बेगूसराय, राहुल कुमार।।

जिला कस्टम की टीम ने शिक्षा के मंदिर, बिहार में चर्चित अयोध्या प्रसाद सिंह महाविद्यालय कॉलेज, बरौनी का ताज माने जाने वाले महाविद्यालय के एक बंद रूम में छापा मारकर भारी मात्रा में अंग्रेजी विदेशी शराब बरामद कर लोगों में चर्चा का विषय बना दिया।

जहां क्षेत्र के गरीब अमीर के छात्र छात्रा शिक्षा प्राप्त करने जाते हैं।वहां भी अब शराब को शरण स्थली बना दिया गया। आखिर शराब माफिया किसके सहयोग और किसके स्वीकृति से शिक्षा के मंदिर को शराब का गोदाम बना लिया, समाचार सुनकर क्षेत्र के जनता व बुद्धिजीवी सहित शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र-छात्राओं में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई। चर्चा है कि कुछ भूमाफियाओं द्वारा विद्यालय के जमीन को अवैध रूप से दबंगता के साथ कब्जा करने को आतुर बताए जाते हैं।

जिस पर स्थानीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विरोध करने पर धमकियां भी मिलने की बात बताई जाती है। यूं तो जिले के फुलवरिया, गडहरा, तेघरा, बरौनी, चकिया आदि थाना क्षेत्रों में स्थानीय प्रशासन व कस्टम विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर अब तक हजारों लीटर अंग्रेजी विदेशी शराब, महुआ शराब सहित देसी शराब भी बरामद की गई, पर व्यापारियों में इजाफा ही होना बताया जाता है। जबकि कई छोटे व्यापारी पकड़े गए, जेल गए। परंतु शराब माफिया संजोग से ही पकड़े जाते हैं, चाहे बरौनी रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली दूरगामी ट्रेनों से ही शराब पकड़े जाने की बात सामने आई, व्यापारी नाम मात्र ही पकड़े गए। अब तो शिक्षा का मंदिर भी अछूता नहीं रहा?

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed