Wed. Dec 24th, 2025

व्रजपात से पशुओं की मौत के कारण परिवार के सामने जीविकोपार्जन की समस्या उत्पन्न — मोहित यादव

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

प्राकृतिक आपदा के वजह से ग्राम राजापुर महानगर वार्ड संख्या 8 निवासी मोहम्मद रुस्तम का जीपकोपार्जन का साधन समाप्त हो गया।

आपको बता दें कि 14 जून के मध्य रात्रि में अचानक वज्रपात के कारण राजापुर निवासी मोहम्मद रुस्तम के घर में अचानक आग लग गई थी। जिसके कारण घर में बंधे हुए सभी पशु जलकर मर गए। मोहम्मद रुस्तम मजदूर वर्ग से आते हैं जीने का एकमात्र साधन पशु के दूध से जो उपार्जन होता था उससे परिवार का जीवन यापन पूरा होता था।

प्राकृतिक वज्रपात से पशु मर जाने के वजह से पूरे परिवार आज से भूखमरी के कगार पर हैं। बेगूसराय राष्ट्रीय जनता दल जिलााध्यक्ष मोहित यादव के व अन्य नेताओं द्वारा बेगूसराय जिला पदाधिकारी से मांग क्या जाता है मोहम्मद रुस्तम के पशु जो बज्रपात से मरा है यथा शीघ्र आपदा कोष से मुआवजा दिलवाने का कार्य करेंगे।

घटनास्थल पर उपस्थित राजद नेता रामविलास यादव, बबलू यादव, महावीर यादव, रामबली यादव, सज्जन कुमार, चंदन कुमार इत्यादि ग्रामीण उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed