कोरोना से निधन हुए लोगों को माले ने दी श्रद्धांजलि
वीरपुर, बेगूसराय।।
रविवार को वीरपुर प्रखंड के नौला गाँव में भाकपा माले द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित की गयी ।इस अवसर पर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 महामारी में निधन हुए लोगों के प्रति दो मिनट का मौन धारण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भाकपा माले के प्रखंड सचिव रंजीत चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार की स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से कोरोना से लगातार लोगों की मौत हो रही है। सरकारी हॉस्पिटलों में कोरोना का इलाज हेतु समुचित सुविधा उपलब्ध नहीं है। सरकार लाख दावा कर ले, लेकिन इन कोरोना की मौत ने उसकी हकीकत की पोल खोल दी है। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भाकपा माले के जिला कमिटी सदस्य गौरी पासवान ने कहा कि बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है। सरकारी हॉस्पिटलों में सुविधाओं का अभाव है ।लोगों को प्राइवेट हॉस्पिटलों का सहारा लेना पड़ रहा है ।गरीब व्यक्ति इलाज और दवा के अभाव में दम तोड़ रहे हैं ।
मौके पर नन्हकू पासवान, भोला दास निराला, राम अवतार पासवान, वकील साह, इंद्रदेव साह समेत भाकपा माले के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

