मंसूरचक, बेगूसराय, मिंटू झा।।
साठा पंचायत क्षेत्र के कानूटोल होते हुए अजनौल पूर्वी, दलसिंहसराय सीमावर्ती क्षेत्र को जोड़ने वाली सड़क इन दिनों जर्जर स्थिति में है।
सड़क की हालत काफी खराब हो गई है। बरसात शुरू होने के बाद इस सड़क की हालत और दयनीय हो गई है। वहीं जगह-जगह लगभग 10 फीट गड्ढा हो गया है। जहां कभी भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है।
जगह-जगह कीचड़ होने के चलते राहगीरों के साथ-साथ वाहन चालकों को भी भारी परेशानी हो रही है।
इस सड़क से अहियापुर, गोविंदपुर, साठा चक्का, आजनौल आदि गांवों के लोग रोज सफर करते हैं। इस सड़क में कई जगह गहरे गड्ढे बन चुके हैं। इस कारण लोगों का सड़क से गुजरना मुश्किल हो गया है। दोपहिया चालकों को और ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। राहगीर इस रास्ते से जान जोखिम में डाल कर गुजरते हैं। सड़क की खस्ताहाल रोजाना हादसों को न्यौता दे रही है। लेकिन इसकी सुध लेनेवाला कोई नहीं है। बारिश होने के बाद तो सड़क की हालत और भी नारकीय हो जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की खस्ताहाल के कारण आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इस सड़क की जल्द कायाकल्प नहीं हुई तो हम लोग भूख हड़ताल करेंगे।
वही मौके पर ग्रामीण अशोक शाह ने बताया कि जगह-जगह सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। कभी भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है। अगर इसे समय से ठीक नहीं किया गया तो हम लोग उग्र आंदोलन करेंगे। वही जदयू की महिला प्रखंड अध्यक्ष फुल कुमारी ने बताया कि इस सड़क से दर्जनों गांव के छात्र-छात्रा का आवागमन इसी रास्ते से होता है। वही इस क्षेत्र का यह सड़क लाइफ लाइन है। रात्रि में अचानक कभी भी अप्रिय घटना घटने की सम्भावना बनी रहती है।

वही छबीलापुर निवासी प्रमोद कुमार महतो बताते हैं कि अभी तक कोई भी जनप्रतिनिधि का ध्यान इस सड़क की ओर नहीं हुआ है। चुनावी मुद्दा बनकर रह गया। कुछ दिन पूर्व सड़क निर्माण हुआ तो जरूर लेकिन घटिया निर्माण होने से कम समय में ही सड़क टूट कर बिखर गई। मौके पर चंद्रकला देवी, मीरा देवी, गूंजा कुमारी, मुकेश शाह, बिंदेश्वरी महतो, अनुराग कुमार, प्रियांशु कुमार आदि लोग थे।

