बेगूसराय :::–
भारतीय कमुनिस्ट पार्टी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कार्यकारी जिला मंत्री अवधेश राय ने पाक अधिकृत कश्मीर के आतंकी शिविरों को भारतीय वायु सैनिकों द्वारा सफलता पूर्वक ध्वस्त की जाने वाली बहादुराना कार्रवाई केलिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बेगूसराय ने बहादुर सैनिकों को सलाम किया।
पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह, बेगूसराय के अंचल मंत्री अनिल कुमार अनजान, राजेंद्र चौधरी, एआईएसएफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा, जिलाध्यक्ष सजग सिंह ने संयुक्त रुप से पाक द्वारा संरक्षित आतंकवादियों को बेनकाब करने के लिए, तमाम भारतीय सैनिकों को क्रांतिकारी बधाई दी है। साथ ही सत्ताधारी दल को यह चेतावनी भी दी है कि वह इस कार्रवाई का राजनीतिकरण जैसी घृणित कार्रवाई बंद करें।