बेगूसराय:::—
@ कम्प्यूटर दुकानदार को बदमाशों ने गोली मार किया जख्मी, हालत गंभीर
@ घटना टाउन थाना क्षेत्र के सुभाष चौक के निकट की
टाउन थाना क्षेत्र में देर शाम जीडी काँलेज के पास अपने कमप्यूटर की दुकान को बंद कर नागदह गाँव अपने घर लौट रहे बाइक सवार दुकानदार को सुभाष चौक के पास नकाब पोश बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया।
गोली लगने के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत कमप्यूटर दुकानदार को उठाकर बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
गोली से जख्मी दुकानदार की पहचान सिधौल ओपी थाना क्षेत्र के नागदह गाँव निवासी चन्द्रशेखर वर्मा के पुत्र रौशन कुमार के रूप में किया गया है।
घटना के पीछे बदमाशो के द्वारा रंगदारी की माँग किया जाना बताया जाता है। रंगदारी की राशि नहीं देने के कारण इस घटना का अंजाम दिया गया।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।