बेगूसराय ::–

इस वैश्विक महामारी के बीच जयमंगला वाहिनी परिवार लगातार लोगों की सेवा कर रहा है, रक्त के आभाव में कोई न मरें। इसके लिए यह लोग भरसक प्रयास करते हैं और बढ़-चढ़कर रक्तदान में हिस्सा लेते हैं।
जयमंगला वाहिनी परिवार के जिलाध्यक्ष सौरव जी ने बताया कि जयमंगला वाहिनी परिवार उनलोगों के लिए है जो अपने परिजन के लिए रिश्तेदार के लिए पहले स्वयं रक्तदान करते है, उसके बाद हमलोग प्रयास करते हैं।
वहीं संयोजक सुमन्त ने बताया कि हमलोग सदा प्रयास करते है कि ब्लड उपलब्ध हो जाये, कभी कभी हमलोग सफल भी होते है तो कभी असफल।
आज रक्तदान कर रहे जयमंगला वाहिनी शुभचिंतक अमित चौहान ने बताया कि आज उनके माता पिता के शादी का सालगिरह है, ये रक्तदान उनको समर्पित।
वहीं सुमित व जीतराज ने बताया कि अगर रक्त के आभाव में किन्हीं की जान जाती है तो इसके लिए कोई संस्था जिम्मेदार नहीं होगा, बल्कि उस मरीज के परिजन होंगे। जो रक्तदान के लिए सामने नहीं आते।
वहीं 1000 वाँ रक्तदान कर रही रानी ने बताया कि ये उनके जीवन का चौथा रक्तदान है, रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं होती है बल्कि और ज्यादा रक्त का संचार होता हैं।