बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।
जिला स्तरीय कार्यक्रम के तहत ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन मटिहानी अंचल में तेघड़ा सीओ को बर्खास्त करने को लेकर संकेतिक प्रदर्शन किया। पिछले दिनों कोरोना टिका लगाकर घर जा रहे युवक को तेघड़ा CO के बर्बरतापूर्ण लाठी चार्ज करना और गाली गलौज करना घोर निंदनीय है।
जिसको लेकर एआईएसएफ जी डी कॉलेज अध्यक्ष व मटिहानी अंचल प्रभारी अनंत कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कोरोना के नाम पर आमलोगों पर लाठीचार्ज करना और छात्रों को पिटना आम आवाम को परेशान करना काफी निंदनीय है। जिसका बेगूसराय जिला परिषद और मटिहानी अंचल इसका विरोध करता है।
और हम बिहार सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द तेघड़ा सीओ को बर्खास्त किया जाए।
नहीं तो आने वाला समय में हमारा संगठन सरकार के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होगा।जिसकी सारी जावाव देही सरकार की होगी।
मौके पर छात्र अभिषेक कुमार, अमित कुमार, राजेश कुमार, प्रदीप कुमार, मिथलेश कुमार आदि उपस्थित थे।