बलिया, बेगूसराय।
बलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़ी बलिया दक्षिणी पंचायत के सीराजा गांव स्थित 10 नंबर वार्ड में जालिम बाप के द्वारा अपने बेटे को ही धारदार हथियार से काट कर हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।
घटना की सूचना मिलते ही बलिया पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है। वहीं घटना को अंजाम देकर मृतक का पिता फरार होने में सफल हो गया है।
घटना के संबंधी में मिली जानकारी के अनुसार बलिया थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि सीराजा गांव निवासी मोहम्मद इम्तियाज अपने 9 वर्षीय पुत्र शाह आलम की निर्मम हत्या धारदार हथियार से काटकर कर दिया है। जिसमें सर बुरी तरह से कुचला हुआ है तथा गर्दन के पास भी कटे का निशान पाया गया है। घटना को अंजाम देकर मृतक का पिता फरार हो गया है। वहीं मृतक को दो और पुत्री भी है। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है ।
पिता के द्वारा पुत्र की गई निर्मम हत्या के कारण का पता स्पष्ट रूप से नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रथम दृष्टया से मालूम होता है कि कोई परिवारिक कलह को लेकर पिता के द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया है। घटना से सीराजा गांव में चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है। और मृतक के पिता को लोग कोसते हुए नजर आ रहे हैं। वह इस निर्मम हत्या मामले में बलिया पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।