Sun. Jul 20th, 2025

भूखे को खाना खिलाना, प्यासे को पानी पिलाना परम धर्म — संगीता केडिया

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन बेगूसराय शाखा ने गुरुवार को मानव सेवा धर्म निभाते हुए भूखे को खाना खिलाना, प्यासे को पानी पिलाना परम धर्म को चरितार्थ किया है।

मारवाड़ी महिला सम्मेलन की शाखा अध्यक्षा संगीता केडिया ने बताया कि हमारा सम्मेलन सेवा भावना से ओत प्रोत है। इसी संदर्भ में काली स्थान मंदिर में मेन चौक पर हमारी शाखा, समाज की बहनों ने अपने सहयोग से स्थाई प्याऊ वोल्टास का वाटर कूलर मशीन आरो शुद्ध ठंडा जल का मशीन प्रति घंटा 80 लीटर का पानी देने वाला मशीन लगाया है। ताकि आते जाते राहगीर अपनी प्यास को बुझा सके। जिसका उद्घाटन शाखा अध्यक्षा संगीता केडिया द्वारा किया गया।
उन्होंने कहा कि प्यासो को पानी पिलाकर हमारे मन को सुकून मिलता है। जिसमे हमारी समिति और समाज की स्नेहा टिबरेवाल, शिखा केलांका, निर्मला हिसारिया, मेघा गोपालका, उपाध्यक्षा बबली मस्कारा, सरोज हिसरिया, कोषाध्यक्ष रंजना हिसरिया, सुनीता हिसारिया, नेहा हिसारिया, ज्योति मस्कारा, प्रीति मस्कारा, अनीता मेंगोटिया, संगीता टिबरेवाल, कोमल सोनी हिसारिया, रेखा खेमका, रेखा अग्रवाल ज्योति अग्रवाल, रिशा टिबरेवाल, रेखा मेंगोटिया, उषा मेंगोटिया, पूनम मेंगोटिया, संगीता मेंगोटिया, मधु टिबरेवाल, करिश्मा सुल्तानिया, रचना मस्कारा, पिंकी अग्रवाल खुशबू अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, मंजू मस्कारा, रेनू अग्रवाल, शिवानी हिसारिया, जेनिस मेंगोटिया, गायत्री अग्रवाल, वीना हिसारिया, सभी बहनों ने अपना सहयोग दिया। हमारी समिति ने राह चलती गाय के लिय भी जगह जगह पानी का नाद लगवाया। कोई भूखा न रहे। इसके लिए भी हमारी समिति की बहने भूखों को भोजन, साई की रसोई के माध्यम से समय समय पर करवाती रहती है।
हमारी समिति ने स्थाई प्याऊ के लिए शुद्ध ठंडा पानी की मशीन दो साल पहले कॉलेजियेट स्कूल रोड पर लगवाया है। सभी आते जाते राहगीर पानी पीकर लाभ उठाते है। शाखा अध्यक्षा ने कहा हम अपनी सहयोगी बहनों का आभार प्रकट करते है। बहनों के सहयोग से ही नेक कार्य को कर पाते है। करोना को विषम परिस्थिति में जो भी जरूरत मंद होते है । हमारी समिति मदद के लिए आगे रहती है।

मौके पर उपस्थित नीरज शांडिल्य ने संस्था के इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुए अपना पूर्ण सहयोग आगे भी देते रहने का वचन दिया। साथ ही वहां उपस्थित मुकेश जैन का कहना हुआ की जिस जगह पर इसकी आवश्यकता पड़ेगी हम वहां इस तरह की व्यवस्था करवाएंगे। जिससे वहां की आम आवाम उससे लाभान्वित हो। मौके पर संपादिका सरिता जैन, टुनटुन राय और मंदिर के पुजारी उपस्थित रहे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed