Sun. Jul 20th, 2025

बेगूसराय नगर निगम प्रशासन के द्वारा सैनिटाइजेशन का कार्य युद्ध स्तर पर जारी

 

बेगूसराय।

vijay kr. singh

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सोमवार को भी नगर निगम प्रशासन के द्वारा सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया। नगर निगम के सफाईकर्मियों के द्वारा नालों की उड़ाही एवं मुहल्लों को युद्धस्तर पर सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। कचड़ा उठाव स्थल सहित नालियों के पास चूना-ब्लीचिंग का छिड़काव भी नियमित रूप से कराया जा रहा है।

वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए शहर में बनाये गये आईसोलेशन सेन्टर पर भी नियमित रूप से सेनेटाईज का कार्य नगर निगम प्रशासन के द्वारा कराया जा रहा है। सोमवार को नगर निगम के ट्रैक्टर से वार्ड संख्या-06, मैजिक वाहन से वार्ड संख्या-12 एवं 44, नगर थाना, बस स्टैण्ड, बाघा सामुदायिक भवन, दिनकर भवन परिसर, मुख्य सड़क पर सोडियम हाईपोक्लोराईट दवा मिलाकर सेनेटाईज का कार्य कराया गया। जबकि स्वचालित स्प्रे मषीन से बालगृह, छोटी काली मंदिर, बालिका सोनी सदन रतनपुर, एस0ओ0एस0 सिंघौल, बालिका गृह विष्णुपुर, चतुर्भुज सहित नगर निगम क्षेत्र में अवस्थित सभी सरकारी कार्यालय, बैंकों एवं पोस्ट आॅफिस में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया। नगर निगम के सभी वार्डों में सेनेटाईज का कार्य सफाईकर्मियों के द्वारा किया गया। लाॅकडाउन के नियम का पालन करने तथा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव से संबंधित जानकारी के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ध्वनि-विस्तारक यंत्र से प्रचार-प्रसार भी कराया जा रहा है।
महापौर उपेन्द्र प्रसाद सिंह के द्वारा जनता से अपील की है कि वे घर में रहें, बेवजह घर से बाहर ना निकले, बहुत जरूरत पड़ने पर ही घर से निकले।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed