Sun. Jul 20th, 2025

बनियापुर में चलाए जा रहे है कम्युनिटी किचेन,गरीबो को मिल रहा है भोजन

समाचार संपादक –  चंद्र प्रकाश राज ,

बनियापुर में चलाए जा रहे है कम्युनिटी किचेन,गरीबो को मिल रहा है भोजन

बनियापुर (सारण) बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन के सचिव  आदेश पर जिलाधिकारी के निर्देश पर लॉक डाउन में गरीब निसहाय,निशक्त बेसहरा लोगो को खाने पीने का कही से किसी को कठिनाई न हो इसको देखते प्रखंड के मध्य विद्यालय बालक में कम्युनिटी किचेन का संचालन पिछले दो दीनी से किया जा रहा है।जिसका शुक्रवार को निरीक्षण करते अंचलाधिकारी स्वामी नाथ राम ने बताया कि सामुदायिक किचेन में जरूरतमंदों को मोजन कराया जा रहा है।जहां किचेन संचालक से विशेष रूप से साफ सफाई,कोरोना प्रोटोकॉल पालन करते भोजन करना है,वही जरूरतमन्दो का नाम पता पंजी में संधारित करने को कहा गया है,मौके पर मौजूद इजहार आलम ने बताया कि प्रतिदिन अभी 60 से 70 जरूरतमन्द को दाल चावल सब्जी सलाद पापड़ खिलाया जा रहा है,उन्हें विशेषरूप से सेनिटाइजर का प्रयोग करने, मास्क पहनने ,नाखून की साफ सफाई ,सोसल डिस्टेंसिनग में रहने की सलाह दी जा रही है।मौके पर सयोग में विकास मित्र सहित अन्य कर्मी शामिल है।

Related Post

You Missed