Sun. Jul 20th, 2025

सरकार अपनी विफलता से जनता का ध्यान भटकाने के लिए किया पप्पू यादव को गिरफ्तार – अमीन हमजा

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।

मेदान्ता-पटना एवं नाजरथ-मोकामा, ग्लोकल बेगूसराय को कोरोना अस्पताल के रूप में अधिग्रहित करो, सुदूर इलाकों तक RTPCR सुनिश्चित करो, पर्याप्त संख्या में स्वास्थ्यकर्मी ऑक्सीजन-बेड-वेंटिलेटर सुनिश्चित करो, एम्बुलेंस की निःशुल्क सुविधा सुनिश्चित करो, एम्बुलेंस घोटाले के जिम्मेदार छपरा सांसद राजीव प्रताप रूड़ी को गिरफ्तार करो, पप्पू यादव, AISF नेता रजनीकांत सहित सभी राजनीतिक कैदियों को रिहा करो, दवाओं एवं ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर रोक लगाओ, सबको निःशुल्क वैक्सीन सुनिश्चित करो, गंगा में बहते शवों के जिम्मेदार लोगों को सजा दो सहित विभिन्न सवालों को लेकर गुरुवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत बेगूसराय जिले के रजौड़ा, एसबीएसएस कॉलेज इकाई, शहर सेंटर, नागदह, सहित विभिन्न जगहों पर प्रदर्शन किया गया।

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के राज्य अध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा कि कोरोना काल में सरकार अपनी स्वस्थ व्यवस्था में विफलता से लोगों का ध्यान भटकाने, गंगा नदी में मिली लाश से सरकार का बेनकाब होने के बाद इस सवाल से जनता को ओझल करने के लिए और भाजपा सांसद प्रताप रूडी द्वारा चोरी किए गए एंबुलेंस का मामला दब जाए सहित विभिन्न जनहित मुद्दों से आम जनता को भटकाने के लिए पप्पू यादव को गिरफ्तार किया है।
बिहार की जनता के प्रति सरकार की मंशा साफ नहीं है, एक तरफ सरकार लोगों से सहयोग की अपील करती है दूसरी तरफ यह बेरहम सरकार अपनी सत्ता का दुरुपयोग कर कोरोना काल में जान हथेली में लेकर लोगों की हर तरह से सहयोग करने वाले पप्पू यादव जैसे लोगों को गिरफ्तार कर रही है।
इससे साफ जाहिर होता है कि कोरोनावायरस जैसे खतरनाक वैश्विक महामारी से निपटने में सरकार की मंशा साफ नहीं है। हमारा संगठन मांग करता है कि कोरोना अवधि में पप्पू यादव, एआईएसएफ नेता रजनीकांत यादव को अविलंब रिहा किया जाए, और दवाओं एवं ऑक्सीजन गैस की कालाबाजारी करने वाले, एंबुलेंस को छुपा कर रखने वाले जैसे मानवता के दुश्मन व्यक्तियों पर कठोर कार्रवाई करें।

जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा कि हमारा संगठन लगातार सरकार और जिला प्रशासन को परिस्थितियों से अवगत कराते हुए शांतिपूर्ण तरीके से यह मांग कर रहा है कि ग्लोकल, अलेक्सिया जैसे सभी बड़े हॉस्पिटलों को सरकार अपने संरक्षण में लेकर उसमें कोरोना सहित अन्य बीमारियों का गरीबों को मुफ्त में इलाज किया जाए।
जिला उपाध्यक्ष कैसर रेहान, एसबीएसएस कॉलेज छात्र संघ उपाध्यक्ष विपुल कुमार, कोषाध्यक्ष विपिन कुमार एवं एसबीएसएस कॉलेज इकाई अध्यक्ष बसंत कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि सरकार सत्ता के नशे में चूर होकर अपराधियों को खुलेआम अपराध करने के लिए छोड़े हुए हैं और कोरोना से जंग लड़ने वाले मानव सेवा करने वाले लोगों को साजिश के तहत गिरफ्तार कर राजनीतिक हथकंडा अपना रही है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed