बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।
राजेंद्र पुल का होगा पुर्ण जीर्णोद्धार, राजमार्ग प्राधिकरण ने केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के अनुरोध को मानते हुए दी मंजूरी।
कोरोना कालखंड में विकास का पहिया न रूके यह यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रगतिशील कार्यशैली है।
पिछले कई बर्षों से सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर रोक के कारण नागरिक असुविधा के साथ भारी आर्थिक नुकसान भी हो रहा था।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राघिकरण ने बेगूसराय-मोकामा के बीच राजेंद्र पुल की मरम्मती के लिए 80 करोड़ 87हजार 640 रुपया की स्वीकृति दी है।
प्राघिकरण ने 6 मई की कार्यकारणी की बैठक में राशि की मंजूरी कर इसे रेलवे द्वारा तकनीकी विशेषज्ञ एवं निविदा के आघार पर शीध्र पुरा करने को कहा है।
इस पुल के जिर्णोद्धार का काम इसलिए लटक गया था कि इसके समानांतर फोर लेन का सड़क पुल बन रहा है।सांसद गिरिराज सिंह ने यह बात केन्द्रीय मंत्री नीतीन गडकरी के समक्ष उठाया था कि इस पुल की अपनी महत्ता है तथा फोर लेन पुल बनने में अभी समय लगेगा।
केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने केन्द्रीय राजमार्ग मंत्री नीतीन गडकरी जी को धन्यवाद देते हुए इसे बेगूसराय एवं उत्तर बिहार के लोगों की सुविधा के लिए बड़ा कदम वताया।
दिसम्बर माह में ही रेलवे द्वारा अनुमानित 80करोड़ की राशि स्वीकृत करने का प्रस्ताव लिया था लेकिन सांसद के हस्तक्षेप से राशि आवंटित हो जाने के बाद राजेंद्र पुल आमजन के लिए पुर्ण उपयोगी होगा तथा सभी वाहनों की आवाजाही फिर शुरू हो सकेगा।