Sun. Jul 20th, 2025

ताड़ के पेड़ पर गिरा ठनका, लगी आग, मची अफरा-तफरी

 

वीरपुर, बेगूसराय।

वीरपुर प्रखंड के वीरपुर पूर्वी पंचायत के पकरी गांव स्थित छतवन चौक के समीप बारिश के दौरान एक तार के पेड़ पर ठनका गिरने से कुछ देर तक अफरा तफरी मची रही।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की दोपहर में अचानक आंधी तूफान के साथ हुई बारिश के दौरान पकरी छतवन चौक के समीप एक तार के पेड़ पर अचानक ठनका गिरा। जिससे कुछ देर तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा।

ग्रामीणों ने बताया कि जिस वक्त ताड़ के पेड़ पर ठनका गिरा उसी समय ताड़ के पेड़ में आग लग गई। आग का गोला अगल बगल के कुछ ग्रामीणों के घरों पर गिरा। हलांकि इस घटना में किसी की हताहत या जान माल की क्षति नहीं हुई है ।

स्थानीय ग्रामीणों ने बारिश समाप्ति के बाद राहत की सांस ली, क्योंकि हो रही बारिश के दौरान लगातार गरज के साथ बिजली भी चमक रही थी।

 

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed