Sun. Jul 20th, 2025

बेगूसराय :: वज्रपात से 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत

 

भगवानपुर, बेगूसराय।

जिले में आज बुधवार को आए आंधी तूफान और व्रजपात की घटना से थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा पट्टी गांव में वज्रपात होने से करीब 50 वर्षीय निवासी रघु महतों की मौत हो गई। बताया जाता है कि वह खेत में काम कर रहा था, इसी दौरान वज्रपात के चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई।

मृतक अपने पीछे पत्नी के साथ तीन छोटे छोटे पुत्र व दो वैवाहित पुत्री छोड़ कर चल बसे। मृतक के पत्नी साथ उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। वहीं इसकी सूचना मिलते ही युवा नेता शिवप्रकाश गरीब दास, जदयू प्रखंड अध्यक्ष डॉ0 सुंदरेश्वर प्रसाद सिंह, जदयू नेता रामसुंदर कुशवाहा, भाकपा अंचलमंत्री रामचंद्र पासवान, ग्रामीण सूर्यनारायण सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण मृतक के आवास पर पहुंच कर मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए प्रशासन से अभिलंब सरकारी सहायता देने की मांग की है।

इधर इसकी सूचना पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह अपने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर शब को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed