Sun. Jul 20th, 2025

बेगूसराय :: एबीवीपी ने डीएम व आईएमए सचिव को सौंपा ज्ञापन

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।

कुछ निजी अस्पताल पेश कर रहे सेवा की मिसाल वही कुछ कर रहे मानवता को शर्मसार : ABVP

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक प्रतिनिधि मंडल आज जिले के डीएम तथा आईएमए के सचिव डॉक्टर रंजन चौधरी से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा l ज्ञापन सौंपते हुए एबीवीपी के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला प्रशासन और चिकित्सा संघ से यह मांग करती है कि सभी निजी अस्पताल सरकार द्वारा तय किए गए दर की लिस्ट अपने हॉस्पिटल पर चिपकाए एवं उससे अधिक राशि किसी भी स्थिति में ना वसूला जाए।  इन्होंने कहा कि विभिन्न चिकित्सालय द्वारा मनमाने ढंग से पैसे की उगाही बंद नहीं किया गया तो वैसे अस्पताल में ताला लगाने का कार्य विद्यार्थी परिषद करेगी। विद्यार्थी परिषद इस प्रकार के गतिविधि की कड़ी शब्दों में निंदा करती है क्योंकि यह त्रासदी के समय मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है।

इस संबंध में आईएमए के सचिव डॉ रंजन चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद की मांग बिल्कुल जायज है और हमने पूर्व में भी सभी अस्पताल को यह कहा है कि आप निर्धारित दर से अधिक राशि ना वसूले। हम धरती पर ईश्वर की छाया के रूप में कार्य करते हैं तो हमारा कार्य भी ईश्वरिय ही होना चाहिए और इस भीषण परिस्थिति में हमें मानवता को प्रथम स्थान देना चाहिए।
नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि विगत दिनों एक निजी चिकित्सालय द्वारा एक रोगी से पैसा वसूलने में हद पार कर दिया गया। अपने बेटी की शादी के लिए खरीदे गए कुछ जेवर को बेचकर अस्पताल का पैसा चुकता करवाया गया, वही कुछ निजी अस्पताल एक रात के लिए मृत मरीज के परिजन से ₹45000 वसूल लिए। ग्लोकल जैसे अस्पताल के द्वारा एंटीजन कीट की ब्लैक मार्केटिंग ₹500 से लेकर 1000 में की जा रही है। यदि जिलाधिकारी महोदय इस प्रकार के अस्पतालों पर शीघ्र कार्यवाही नहीं करते हैं तो विद्यार्थी परिषद अस्पताल के समक्ष प्रदर्शन करने को बाध्य होगा। हम असहाय लोगों के साथ बर्बरता बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं।
वही नगर सह मंत्री अंशु कुमार व कार्यालय मंत्री विवेक कुमार ने मांग किया कि मरीज की मृत्यु हो जाने की स्थिति में कोई भी अस्पताल केवल दवाई और जांच का पैसा ही परिजनों से ले।
उक्त ज्ञापन की एक एक प्रतिलिपि सिविल सर्जन बेगूसराय तथा बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री को भी दिया गया है l ताकि ऐसे अस्पतालों की मनमानी पर शीघ्र रोक लग सके।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed